Breaking

Weather Update : हिमाचल में मानसून की दस्तक, 2 दिन भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट

Edited By Vijay, Updated: 24 Jun, 2023 11:20 PM

monsoon arrives in himachal orange alert for heavy rains for 2 days

राज्य में भारी बारिश, जानमाल का नुक्सान करने के साथ ही शनिवार को हिमाचल में मानसून पहुंच गया है। सबसे अधिक नुक्सान चम्बा में हुआ है, जहां पर हिमस्खलन की चपेट में आने से 290 भेड़-बकरियां मर गईं जबकि 50 घायल हो गई हैं।

शिमला (संतोष): राज्य में भारी बारिश, जानमाल का नुक्सान करने के साथ ही शनिवार को हिमाचल में मानसून पहुंच गया है। सबसे अधिक नुक्सान चम्बा में हुआ है, जहां पर हिमस्खलन की चपेट में आने से 290 भेड़-बकरियां मर गईं जबकि 50 घायल हो गई हैं। इसके अलावा चंडीगढ़-मनाली एनएच पर डयोड के पास सड़क किनारे काम कर रहे पीडब्ल्यूडी बेलदार पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण उसकी मौत हो गई है। वहीं सुंदरनगर के सलापड़ स्थित बीबीएमबी के डैहर पावर हऊस के पास सतलुज नदी में सीयू गांव निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग 18 बकरियां सहित बह गया है। शिमला में  जगह-जगह भूस्खलन हुआ है तथा बारिश के चलते आधा दर्जन से अधिक वाहन मलबे की चपेट में आ गए हैं। मंडी जिला के कई इलाकों में भी बारिश ने तबाई मचाई है। इसके अलावा कुल्लू जिला में मणिकर्ण के जिगराई नाले में जलस्तर बढ़ने सड़क धंस गई तथा करीब आधा दर्जन वाहन फंस गए। 

मंडी के कटौला में सर्वाधिक बारिश दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है, जिसमें मंडी, सोलन, कांगड़ा, शिमला व सिरमौर जिलों में अत्यधिक वर्षा हुई है। मंडी के कटौला में सर्वाधिक 163.3, चम्बा के सिहुंता में 160, सोलन के कसौली में 145, कांगड़ा में 143.5, शिमला में 99, शिमला शहर में 99.2, खीरी में 82, मंडी के गोहर में 81, संगड़ाह 80, जुब्बड़हट्टी 77, पंडोह 74, सुंदरनगर 70, सिरमौर के रेणुका में 67 व पच्छाद 65.2, ठियोग 60, कंडाघाट 59, मंडी 58, नगरोटा सूरियां 56, भोरंज व मशोबरा 52, कुफरी 51, डल्हौजी 49, चौरी 48, धर्मशाला 47, सोलन 44, अघार 42, जोगिंद्रनगर 41 व जंजैहली में 40 मिलीमीटर वर्षा हुई है। राज्य के ऊना में सर्वाधिक तापमान 36.7 डिग्री रहा जबकि भरमौर में 10 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा है, वहीं शिमला का अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान में सामान्य से -1.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार शनिवार शाम 6 बजे तक प्रदेश में 40 सड़कें व 93 बिजली ट्रांसफार्मर बंद चल रहे थे जबकि शनिवार सुबह तक एक हाईवे सहित 20 संपर्क सड़कें और 372 ट्रांसफार्मर बंद थे। चम्बा में 2 सड़कें और 68 बिजली ट्रांसफार्मर ठप्प हैं। इसके साथ ही मंडी में 28 सड़कें और 25 बिजली ट्रांसफार्मर बंद चले हुए हैं। 

भूस्खलन से शिमला-कालका ट्रैक पर बंद, सभी ट्रेनें रद्द
विश्व धरोहर शिमला-कालका रैल ट्रक पर भूस्खलन के चलते सभी ट्रेनें रद्द हो गई हैं और ट्रैक को बहाल करने का कार्य चल रहा है। ट्रैक पर शनिवार सुबह हुई बारिश के कारण कई जगह पर भूस्खलन हो गया, जिससे कालका-शिमला और शिमला-कालका जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। सोलन जिले के तहत कोटी, जाबली, सनवारा, धर्मपुर, कुमारहट्टी, बड़ोग समेत शिमला के शोघी रेलवे स्टेशन के आसपास ट्रैक पर भारी मात्रा में मलबा आया है। वहीं कई जगह रेलवे ट्रैक पर पेड़ भी गिरे हैं जिसकी सूचना रेलवे स्टेशन के माध्यम से अंबाला मंडल के अधिकारियों को दी गई है। इसके बाद अधिकतर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

पिछले वर्ष 29 जून को आया था मानसून
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले वर्ष 29 जून को मानसून पहुंचा था। शिमला में मानसून पहुंचने की सामान्य तारीख 24 जून होती है और इस बार बिल्कुल समय पर मानसून शिमला पहुंचा है। प्रदेश में 9 जून, 2000 को जल्द से जल्द मानसून पहुंचा था, जबकि अधिकतम देरी से 5 जुलाई, 2010 को मानसून शिमला में आया था। 

क्या कहते हैं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरिंद्र पाल ने कहा कि भारी बारिश के साथ ही प्रदेश में मानसून आ गया है और 25 व 26 को सिरमौर, सोलन, शिमला, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, मंडी जिलों व उनके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है और इसे लेकर ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि 27 व 28 जून को यैलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान लोग संबंधित विभागों की जारी एडवाइजरी को फॉलो करें। प्रदेश में 30 जून तक मौसम खराब रहेगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!