Edited By Kuldeep, Updated: 24 May, 2025 08:42 PM

मौसम विभाग द्वारा शनिवार को 6 जिलों में जारी किए गए ऑरैंज अलर्ट के बीच में जिला शिमला के रामपुर में जगातखाना नाला में बाढ़ आ गई, जिससे कई वाहन फंस गए, जबकि श्राईकोटी मंदिर के पास खूब ओलावृष्टि हुई।
शिमला (ब्यूरो): मौसम विभाग द्वारा शनिवार को 6 जिलों में जारी किए गए ऑरैंज अलर्ट के बीच में जिला शिमला के रामपुर में जगातखाना नाला में बाढ़ आ गई, जिससे कई वाहन फंस गए, जबकि श्राईकोटी मंदिर के पास खूब ओलावृष्टि हुई। कुल्लू जिला के निरमंड के ब्रौ में भारी बारिश हुई, वहीं राजधानी शिमला, जुब्बड़हट्टी, कांगड़ा, धर्मशाला व चम्बा में बारिश हुई, लेकिन ऊना में अधिकतम तापमान और बढ़ गया है। यहां शुक्रवार के 38.8 डिग्री तापमान की अपेक्षा शनिवार को 39.2 डिग्री सैल्सियस पहुंच गया है, जबकि राजधानी शिमला में तापमान में गिरावट आई और यहां 25.6 डिग्री तापमान रहा। शिमला में 0.7, धर्मशाला में 1, कांगड़ा में 2, चम्बा में 2 और जुब्बड़हट्टी में 2.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में जहां रोहड़ू में ओलावृष्टि रिकार्ड की गई, वहीं रोहड़ू में 10 और जुब्बल में 2.4 मिलीमीटर वर्षा हुई, वहीं गोंदला में बूंदाबांदी हुई है। रिकांगपिओ में 56, ताबो व कोटखाई में 41-41, बजौरा व सेओबाग में 39-39 और नारकंडा में 37 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी-तूफान चला।
मौसम विभाग के अनुसार तय समय से 8 दिन पहले केरल में मानसून पहुंच गया है और हिमाचल में इसके 5 जुलाई तक आने की संभावनाएं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आगामी 4 दिनों में हिमाचल में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी-तूफान, मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 25 व 26 मई को 7 जिलों चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में यैलो अलर्ट रहेगा, जबकि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, किन्नौर व लाहौल-स्पीति में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन 27 व 28 मई को प्रदेश के सभी जिलों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने का यैलो अलर्ट जारी करने के साथ लोगों व पर्यटकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।