Edited By Vijay, Updated: 15 May, 2025 10:40 PM

राज्य के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से चले बारिश के क्रम के बाद बेशक अब धूप खिलने से जहां तापमान में इजाफा होने लगा है, वहीं राजधानी शिमला में दिन में चटक धूप और देर शाम को बारिश की फुहारें बरसीं।
शिमला (संतोष): राज्य के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से चले बारिश के क्रम के बाद बेशक अब धूप खिलने से जहां तापमान में इजाफा होने लगा है, वहीं राजधानी शिमला में दिन में चटक धूप और देर शाम को बारिश की फुहारें बरसीं। वहीं ऊना में भी बारिश होने की सूचना मिली है। मौसम विभाग की मानें तो 18 मई से एक बार फिर बिजली चमकने के साथ तूफान आने के यैलो अलर्ट के साथ इस पर ब्रेक लग सकती है। वीरवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में खूब धूप खिली, लेकिन शाम को करीब 7.30 बजे मौसम करवट बदलने लगा और 7.40 बजे बारिश की फुहार बरसी। ऊना में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री रहा, जबकि राजधानी शिमला में 27.2 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया है। ऊना के अलावा सुंदरनगर, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर व धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 37 डिग्री के पार, जबकि बरठीं में 36 डिग्री के पार चला गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 18 व 19 मई को अलग-अलग स्थानों में बिजली चमकने के साथ तूफान आने की संभावनाएं हैं, जिसके तहत 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 18 मई को चम्बा व कांगड़ा, जबकि 19 मई को बिलासपुर, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर व लाहौल-स्पीति जिलों में यैलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राज्य के मध्यम पहाड़ी/ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा, 17 व 18 मई को राज्य के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों, जबकि 19 से 21 मई को राज्य में अलग-अलग स्थानों में हल्की वर्षा की संभावनाएं हैं। हालांकि इसके साथ ही आगामी दिनों में राज्य के कुछ भागों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे करीब 2 डिग्री सैल्सियस की वृद्धि होने की संभावनाएं हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here