Edited By Kuldeep, Updated: 20 May, 2025 07:46 PM

हिमाचल में एक सप्ताह मौसम मिला-जुला रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 21 से लेकर 26 मई तक कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में एक सप्ताह मौसम मिला-जुला रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 21 से लेकर 26 मई तक कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। वहीं 23 और 24 मई को आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है। इसके अतिरिक्त क्षेत्रों में 23 और 24 मई को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। ये हवाएं विशेष रूप से मैदानी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में असर डाल सकती हैं। इन 2 दिनों के दौरान लोगों को सतर्क रहने व अनावश्यक रूप से खुले में न निकलने की सलाह दी है। विभाग ने इन दिनों को लेकर यैलो अलर्ट भी जारी किया है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।
सबसे अधिक वर्षा किनौर जिले के निचार में 12.0 मिलीमीटर दर्ज की गई वहीं सांगला में 11.4 मिलीमीटर, कुकुमसेरी में 9.6 मिलीमीटर, कल्पा में 6.0 मिलीमीटर, रिकांगपिओ में 3.0 मिलीमीटर और नयना देवी में 2.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त केलांग, नयना देवी और अन्य क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हुई। प्रदेश भर में मंगलवार को मौसम साफ बना रहा, लेकिन दोपहर बाद कांगड़ा व अन्य जिलों में जमकर ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 21 व 22 मई को अधिकतर मैदानी स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा और कहीं-कहीं ही हल्की बारिश हो सकती है। 23 और 24 मई को खराब मौसम का यैलो अलर्ट रहेगा। 25 मई को स्थिति में थोड़ी राहत रहेगी लेकिन 26 मई को फिर से कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।