Edited By Vijay, Updated: 02 Aug, 2023 11:34 PM
जनता ही जनार्दन के स्लोगन को साकार करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व मंत्री एवं विधायक सुधीर शर्मा ने अपना 52वां जन्मदिन गरीब जनता को समर्पित कर दिया। बुधवार को सुधीर शर्मा ने अपना जन्मदिवस सादगी के साथ मनाया।
धर्मशाला (ब्यूरो): जनता ही जनार्दन के स्लोगन को साकार करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व मंत्री एवं विधायक सुधीर शर्मा ने अपना 52वां जन्मदिन गरीब जनता को समर्पित कर दिया। बुधवार को सुधीर शर्मा ने अपना जन्मदिवस सादगी के साथ मनाया। नरवाणा हैरिटेज में मुख्य कार्यक्रम में सुधीर ने 101 निर्धन परिवारों को आर्थिक मदद देकर नई रीत की शुरूआत की। कार्यक्रम में समर्थकों ने खासतौर पर उनके लिए 52 किलो का केक बनाया था। इस दौरान मेहमानों को पारंपरिक धाम परोसी गई। नरवाणा में कार्यक्रम के बाद सुधीर शर्मा ने धर्मशाला के कचहरी बाजार में कांग्रेस पार्टी का एक और क्षेत्रीय विधायक कार्यालय खोला। इस ऑफिस में आमजन अपनी समस्याएं बता सकेगा। उसके बाद उन्होंने धर्मशाला के निचले क्षेत्र की पंचायत ढगवार में एक और क्षेत्रीय विधायक कार्यालय खोला ताकि लोग निकटवर्ती क्षेत्र में अपनी समस्याएं रख सकें। कार्यक्रम में उन्होंने अति निर्धन परिवारों को आर्थिक मदद देने के अलावा सैंकड़ों बच्चियों को सिलाई मशीनें दीं, वहीं 100 परिवारों को सोलर रसोई पैनल दिए। उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य है कि विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को सोलर पैनल रसोई से जोड़ा जाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here