Edited By Vijay, Updated: 28 Sep, 2022 05:02 PM

सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में कांग्रेस पार्टी द्वारा कल 29 सितम्बर को आयोजित होने जा रही जन संकल्प रैली की सारी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। इस रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है।
हमीरपुर (ब्यूरो): सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में कांग्रेस पार्टी द्वारा कल 29 सितम्बर को आयोजित होने जा रही जन संकल्प रैली की सारी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। इस रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। सुजानपुर के विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने आज सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान का दौरा करके तैयारियों का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बाद में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि इस जनसंपर्क रैली को लेकर इलाका वासियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है और कार्यकर्ता भी पूरी तरह जोश और उत्साह से भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस के कई बड़े नेता सुजानपुर के इस ऐतिहासिक चौगान में जनसमूह को संबोधित करेंगे और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों व कार्यक्रमों का पर्दाफाश किया जाएगा।

राजेंद्र राणा ने कहा कि इस रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त वरिष्ठ पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, राज्यसभा सांसद व हिमाचल के पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला, पार्टी के पर्यवेक्षक व पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह, पार्टी की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पार्टी के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली व तेजिंदर सिंह बिट्टू सहित प्रदेश के आला कांग्रेस नेता व पार्टी के विधायक व पूर्व विधायक शिरकत करेंगे।
राजेंद्र राणा ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता भाजपा की कथनी व करनी में अंतर साफ जान चुकी है और भाजपा द्वारा जिस तरह हर वर्ग की अनदेखी की गई है और उससे जनता में भाजपा के प्रति गुस्सा अपने चरम पर है। उन्होंने कहा भाजपा की वादाखिलाफी के खिलाफ अपना आक्रोश दिखाने के लिए लोग 29 सितंबर को सुजानपुर में होने जा रही जन संकल्प रैली में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here