Kullu: बंजार के विधायक ने साधा निशाना, बाेले-जनता आपदा से त्रस्त और PWD मंत्री विदेश दौरे में मस्त

Edited By Vijay, Updated: 22 Jul, 2025 07:27 PM

mla banjar surender shourie

बंजार विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। क्षेत्र की अधिकांश सड़कों पर भूस्खलन और मलबा गिरने के कारण यातायात पूरी तरह ठप्प है।

कुल्लू (दिलीप): बंजार विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। क्षेत्र की अधिकांश सड़कों पर भूस्खलन और मलबा गिरने के कारण यातायात पूरी तरह ठप्प है। ऐसे में जहां आमजन को प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ रहा है ताे वहीं प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विदेश दौरे में मस्त हैं। यह बात बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी ने जारी प्रैस बयान में कही। उन्होंने कहा कि बंजार, तीर्थन, सैंज, गडसा, रैला व रूपी क्षेत्र में सेब सीजन चरम पर है, लेकिन सड़कें बंद होने से किसानों को अपनी उपज मंडियों तक पहुंचाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अगर समय रहते सड़कें नहीं खोली गईं तो बागवानों की सालभर की मेहनत में पानी फिर सकता है। 

सुरेंद्र शौरी ने आराेप लगाया कि प्रदेश सरकार द्वारा मानसून से पहले महत्वपूर्ण कदम न उठाना सरकार के खोखले व्यवस्था परिवर्तन को दर्शाता है। उन्हाेंने कहा कि भारी बारिश से लोक निर्माण विभाग को करोड़ाें रुपए का नुक्सान हुआ है लेकिन फिर भी न तो विभाग को समय पर बजट मिला और न ही ठेकेदारों को लंबित भुगतान किए जा रहे हैं। इसका सीधा असर सड़क बहाली कार्यों पर पड़ा है क्योंकि मशीनरी की व्यवस्था में देरी हो रही है। उन्हाेंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि जिस गति से सड़कों की मुरम्मत का काम होना चाहिए, वह नहीं हो रहा। सरकार को चाहिए कि लोक निर्माण विभाग को तुरंत जरूरी राशि जारी करे ताकि मशीनें लगाकर बहाली कार्य को तेज किया जा सके।

सुरेंद्र शौरी ने सरकार की कार्यशैली पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार 'सुख की सरकार' का दावा करती है, वही आज आमजन के लिए 'दुख की सरकार' बन चुकी है। उन्होंने मांग की कि बंद पड़ी सभी सड़कों को शीघ्र बहाल किया जाए और प्रभावित रूटों पर बस सेवाएं जल्द शुरू हों ताकि लोगों को राहत मिल सके और बागवान समय पर अपनी फसल मंडियों तक पहुंचा सकें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!