Edited By Vijay, Updated: 10 May, 2025 11:10 AM

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के चिंतपूर्णी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले बेहड़ भटेड़ गांव में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खेतों के पास खाली जगह पर ग्रामीणों को एक मिसाइल के टुकड़े जैसा संदिग्ध मलबा दिखाई दिया।
चिंतपूर्णी: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के चिंतपूर्णी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले बेहड़ भटेड़ गांव में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खेतों के पास खाली जगह पर ग्रामीणों को एक मिसाइल के टुकड़े जैसा संदिग्ध मलबा दिखाई दिया। यह टुकड़ा पिरथीपुर-जोड़बड़ संपर्क मार्ग के मध्य एक खाली स्थान पर गिरा पाया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
रात डेढ़ बजे हुआ था जोरदार धमाका
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की आधी रात के बाद करीब डेढ़ बजे खेतों के पास तेज बिजली के साथ एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरा गांव सहम गया। सुबह होते ही इसकी जानकारी आसपास के लोगों को लगी और जब मौके पर जाकर देखा गया तो वहां एक मिसाइल का बड़ा टुकड़ा गिरा हुआ था। गनीमत यह रही कि यह टुकड़ा एक खाली स्थान पर गिरा, जिससे किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई। हालांकि, इस घटना के बाद से स्थानीय लोग चिंता में हैं। प्रारंभिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि यह मलबा पाकिस्तान द्वारा दागी गई किसी मिसाइल का हिस्सा हो सकता है, जिसे भारत की एयर डिफैंस प्रणाली ने हवा में ही निष्क्रिय कर दिया होगा। यह संभावना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
पुलिस और सुरक्षा एजैंसियां जांच में जुटीं
घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा तत्काल स्थानीय चिंतपूर्णी पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। एसपी ऊना राकेश सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चिंतपूर्णी क्षेत्र में मिसाइल के अवशेष गिरने की सूचना मिली है, जिस पर डीएसपी अंब को घटनास्थल पर पुख्ता जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
हाई अलर्ट पर ऊना
गौरतलब है कि पाकिस्तान के साथ जारी तनाव और सीमा क्षेत्रों में बढ़ी गतिविधियों के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। विशेषकर ऊना जिला जो पंजाब की सीमा से सटा हुआ है, को अत्यधिक संवेदनशील घोषित करते हुए पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में इस संदिग्ध मलबे के मिलने से क्षेत्र में तनाव और चिंता का स्तर और बढ़ गया है। सुरक्षा एजैंसियां हर पहलू से इस घटना की जांच कर रही हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके और लोगों की चिंताओं को दूर किया जा सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here