Edited By Vijay, Updated: 03 Aug, 2025 07:00 PM

विश्व विख्यात शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में चल रहे सावन अष्टमी मेले शांतिपूर्वक माहौल के साथ संपन्न हो गए। मंदिर प्रशासन द्वारा मेलों का आयोजन 25 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक किया गया।
चिंतपूर्णी (राकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में चल रहे सावन अष्टमी मेले शांतिपूर्वक माहौल के साथ संपन्न हो गए। मंदिर प्रशासन द्वारा मेलों का आयोजन 25 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक किया गया। मंदिर प्रशासन द्वारा मेलों के सफल आयोजन को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होने के कारण व सीमित साधन होने के बावजूद भी मंदिर प्रशासन ने बेहतर सुविधा प्रदान करते हुए सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्वक तरीके से मेलों का समापन हुआ। सफल मेला आयोजन के लिए मंदिर आयुक्त एवं डीसी ऊना जतिन लाल व मेला अधिकारी अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट महेंद्र गुर्जर के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मेला सह अधिकारी एवं एसडीएम अम्ब सचिन शर्मा, मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल, मंदिर सुरक्षा एवं परिचालन अधिकारी कर्नल मनीष धीमान, पुलिस के उच्चाधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने एक टीम की तरह कार्य करते हुए श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करके मेले के समापन कर एकता को दर्शाया है।

रविवार को 15000 श्रद्धालु पहुंचे मंदिर
शनिवार शाम को मेला सह अधिकारी एवं एसडीएम अम्ब सचिन शर्मा ने मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाएं व व्यवस्थाएं जांचीं। उन्होंने बताया कि सावन अष्टमी मेलाें के दौरान लाखों की तादाद में श्रद्धालु चिंतपूर्णी पहुंचे हैं। यह मेला मां चिंतपूर्णी के प्रति लोगों का समर्पण व आस्था का सबसे बड़ा मेला होता है। मेले में लाखों लोगों की उपस्थिति मंदिर प्रशासन के लिए एक बहुत बड़ी प्राथमिकता रही है। इस सावन मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु पंजाब, अन्य राज्यों व देश-विदेश से मां चिंतपूर्णी के दरबार में नतमस्तक होकर अपनी मनोकामना की अरदास करते हुए वापस अपने गंतव्य की ओर जाते हैं। रविवार को लगभग 15000 श्रद्धालुओं ने मां की पवित्र पावन पिंडी के दर्शन किए।
1,55,69,833 रुपए का चढ़ावा चढ़ा
मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल ने बताया कि सावन अष्टमी मेले में लगभग 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मां की पावन पिंडी के दर्शन किए। मां भगवती के आशीर्वाद से लाखों श्रद्धालुओं के आगमन तथा मंदिर प्रशासन के उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशों का पालन व उचित प्रबंधन के चलते मेला शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल ने बताया 25 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक श्रद्धालुओं द्वारा 1,55,69,833 रुपए मंदिर न्यास को चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा विदेश से आए श्रद्धालुओं द्वारा विदेशी मुद्रा भी मां के चरणों में चढ़ाई गई है। इस अवसर पर मुख्य पुजारी एवं पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र छिंदा, ट्रस्टी तिलक राज कालिया, ट्रस्टी विनोद कालिया, ट्रस्टी नरेंद्र कालिया, ट्रस्टी अमित कालिया, संजीव कालिया, भूषण कालिया, प्रकाश कालिया, संदीप कालिया, संजय कालिया, जीत कालिया व विनोद कालिया आदि कालिया परिवार ने सावन अष्टमी मेले के सफल आयोजन पर मंदिर आयुक्त एवं डीसी ऊना जतिन लाल, मेला अधिकारी महेंद्र गुर्जर, एसपी अमित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया, एसडीएम अम्ब सचिन शर्मा, डीएसपी वसुधा सूद, मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल, मंदिर सुरक्षा एवं परिचालन अधिकारी कर्नल मनीष धीमान व मंदिर सहायक अभियंता आरके जसवाल आदि अधिकारियों-कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।