Edited By Kuldeep, Updated: 07 Apr, 2025 04:00 PM

धनोटू पुलिस थाना में नाबालिग लड़का-लड़की द्वारा विवाह करने पर चाइल्ड लाइन मंडी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है।
सुंदरनगर (सोढी) : धनोटू पुलिस थाना में नाबालिग लड़का-लड़की द्वारा विवाह करने पर चाइल्ड लाइन मंडी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है। मैडीकल जांच में नाबालिगा 6 माह की गर्भवती भी पाई गई है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के को प्रोटैक्शन होम भेज दिया है। पुलिस के अनुसार परियोजना समन्वयक चाइल्ड हैल्पलाइन मंडी से मिली शिकायत में कहा गया था कि धनोटू थाना के अंतर्गत आने वाले गांव के नाबालिग लड़का-लड़की ने विवाह किया है। नाबालिगा की आयु 16 वर्ष है। पुलिस ने धारा 64 बीएनएस व अधीन धारा 6 पोक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।