Edited By Vijay, Updated: 13 Dec, 2024 01:08 PM
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय सड़क निधि (CRIF) के तहत....
शिमला: प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय सड़क निधि (CRIF) के तहत राज्य को 350 करोड़ रुपए स्वीकृत करने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। विक्रमादित्य ने कहा कि केंद्रीय सड़क निधि के तहत स्वीकृत राशि राज्य में सड़क कनैक्टिविटी को सुधारने और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। साथ ही मंत्री ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से रोपवे परियोजनाओं को वन स्वीकृतियों से छूट देने के लिए प्रदान की गई सहमति के लिए भी आभार व्यक्त किया।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री से घटासनी, शिल्हा-बढ़ानी-भुभुजोत-कुल्लू मार्ग पर एक वैकल्पिक सड़क और भुभुजोत में सुरंग निर्माण की मांग की, जिससे NH144 पर 40 किलोमीटर की दूरी कम होगी। उन्होंने इसे पर्यटन और सामरिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इससे कुल्लू जिले में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।
इसके अलावा मंत्री ने 125.57 करोड़ रुपए की लागत से ब्यास नदी पर बासंतीपट्टन और खेरी के बीच एक डबललेन पुल की स्वीकृति देने की मांग की, जिससे कांगड़ा और हमीरपुर जिलों को जोड़ने में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने भी इस मुद्दे को केंद्रीय मंत्री के समक्ष उठाया था। विक्रमादित्य सिंह ने मंडी जिले के पंढोह-शिवा रोड पर 19.09 करोड़ रुपए की लागत से 110 मीटर लंबा सिंगललेन स्टील ट्रस पुल निर्माण की भी मांग की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने राज्य को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here