Edited By Vijay, Updated: 30 Aug, 2020 05:50 PM
![minister mahender singh thakur in bilaspur](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2020_8image_17_50_414410674ministerinbilsapur-ll.jpg)
वर्ष 2019-20 में जल जीवन मिशन योजना के तहत देश में प्रथम रहने वाला हिमाचल वर्ष 2020-21 में भी अभी तक पूरे देश में अपना पहला स्थान कायम किए हुए है। प्रदेश में हर घर में हम पानी का नल लगाने जा रहे हैं।
बिलासपुर (मुकेश): वर्ष 2019-20 में जल जीवन मिशन योजना के तहत देश में प्रथम रहने वाला हिमाचल वर्ष 2020-21 में भी अभी तक पूरे देश में अपना पहला स्थान कायम किए हुए है। प्रदेश में हर घर में हम पानी का नल लगाने जा रहे हैं। यह देश के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजैक्ट है, जिसे हम पूरा करने जा रहे हैं। यह बात बिलासपुर के सर्किट हाऊस पहुंचे जल शक्ति, बागवानी व सैनिक वैलफेयर मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात के बाद पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिमाचल में जल जीवन मिशन योजना को लागू करने में अपना पहला स्थान बनाए रखने के चलते भारत सरकार ने प्रदेश सरकार की तारीफ की है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 में जल जीवन मिशन के तहत प्रदेशभर की विभिन्न योजनाओं पर 1700 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसमें मुख्य रूप से 30 जून, 2021 तक 6 जिलों में इस योजना को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा। वहीं पहले चरण में इन जिलों में बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन, किन्नौर व लाहौल-स्पीति को शामिल किया गया है। लाहौल-स्पीति में जल जीवन मिशन के पूरा होने पर मंत्री ने खुशी जताई। उन्होंने 30 जून तक प्रदेश के 50 प्रतिशत हिस्से में जल जीवन मिशन को हर हाल में पूरा करने का दावा किया है।