Edited By Vijay, Updated: 01 Oct, 2024 12:13 PM
शिमला जिले के रामपुर के पास सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना पेश आई है। यहां प्रवासी संतुलन बिगड़ने से खाई में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रामपुर बुशहर (विशेषर नेगी): शिमला जिले के रामपुर के पास सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना पेश आई है। यहां प्रवासी संतुलन बिगड़ने से खाई में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह नैशनल हाईवे पर डब्ल्यू बीम रेलिंग के सहारे खड़ा हआ था। इस दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में लुढ़क गया।
प्रत्यक्षदर्शी एक युवती ने उसे खाई में लुढ़कते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस, होमगार्ड और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन गहरी खाई और अंधेरे की वजह से रैस्क्यू करना मुश्किल था। इसके चलते एनडीआरएफ की मदद ली गई। एनडीआरएफ की टीम ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सियों की सहायता से सतलुज नदी किनारे से मजदूर के शव को बाहर निकाला।
मृतक की पहचान जोगिंद्र पासवान (34) निवासी सहारसा, बिहार के रूप में हुई। वह रामपुर में भवन निर्माण कार्य में लगा हुआ था और अपने बड़े भाई और अन्य रिश्तेदारों के साथ रह रहा था। सोमवार को जोगिंद्र काम पर नहीं गया था। मृतक अपने पीछे पांच बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी के शवगृह में भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here