Una: उपायुक्त ने माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

Edited By Jyoti M, Updated: 14 Nov, 2024 02:23 PM

meeting regarding arrangements for mata shri chintapurni temple

उपायुक्त जतिन लाल ने माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं को मिल रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए माई दास भवन, चिंतपूर्णी में अधिकारियों के साथ बैठक की।

ऊना: उपायुक्त जतिन लाल ने माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं को मिल रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए माई दास भवन, चिंतपूर्णी में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने को लेकर सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर में श्रद्धालुओं को बेहतर दर्शन सुविधा प्रदान करने के लिए की गई सुगम दर्शन प्रणाली के सुचारू संचालन की भी समीक्षा की।

बैठक के बाद उपायुक्त ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन को और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से अब सुगम दर्शन पर्ची के तहत प्रत्येक व्यक्ति के लिए 300 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इससे श्रद्धालुओं को आसानी से मंदिर में प्रवेश और दर्शन की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही, 65 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के श्रद्धालुओं के लिए शुल्क को 100 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है, ताकि वरिष्ठ नागरिकों को भी दर्शन में कोई कठिनाई न हो।

इसके अलावा, उपायुक्त ने जानकारी दी कि माता श्री चिंतपूर्णी के ऑनलाइन दर्शन के लिए अम्ब और चिंतपूर्णी में दो-दो एलईडी स्क्रीनें लगाई जाएंगी, ताकि श्रद्धालुओं को दूर से ही दर्शन का अनुभव हो सके। साथ ही, मंदिर के आसपास की पंचायतों में 20 नई स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी, जिससे क्षेत्र में रोशनी और सुरक्षा की व्यवस्था बेहतर होगी।

उपायुक्त ने चिंतपूर्णी यात्री भवन को लीज आउट करने के लिए शीघ्र टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम अम्ब सचिन शर्मा, सीएमओ डॉ. संजीव वर्मा, मंदिर अधिकारी अजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!