Bilaspur: हरियाणा से जुड़े हिमाचल में MDMA ड्रग तस्करी के तार, जांच के लिए हिसार पहुंची टीम

Edited By Vijay, Updated: 20 Nov, 2025 05:43 PM

mdma drug smuggling in himachal links to haryana

बिलासपुर जिले में पकड़ी गई एमडीएमए ड्रग की खेप मामले में अब नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि इस ड्रग नैटवर्क के तार हरियाणा के हिसार से भी जुड़े हुए हैं।

बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर जिले में पकड़ी गई एमडीएमए ड्रग की खेप मामले में अब नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि इस ड्रग नैटवर्क के तार हरियाणा के हिसार से भी जुड़े हुए हैं। पुलिस के अनुसार एमडीएमए खरीदने वाले असीम अरोड़ा निवासी मुक्तसर, पंजाब की बातचीत हिसार के एक व्यक्ति से हुई थी, जिसके साथ सौदा तय होने के बाद उसने सप्लाई उठाई। इसी आधार पर पुलिस की एक टीम अब हिसार भेजी गई है। 

आराेपी ने 6 महीने पहले कसोल में लीज पर लिया था हाेटल
पुलिस की जांच में सामने आया है कि असीम अरोड़ा ने करीब 6 महीने पहले कसोल में एक होटल (6 लाख रुपए वार्षिक) लीज पर लिया था। सौदा फाइनल होने के बाद वह खुद मुक्तसर से सप्लाई लेने गया और वहां मुख्य सप्लायर द्वारा बताए गए एक अज्ञात व्यक्ति से नशा लेकर आया। पेमैंट पूरी तरह कैश में की गई थी। मामले में दो युवक भी मुक्तसर से ड्रग की खेप लेकर पहुंचे थे। आश्चर्य की बात यह है कि इन दोनों के खिलाफ पहले कभी नशा तस्करी का कोई केस दर्ज नहीं मिला है। यह इशारा करता है कि नैटवर्क नए लोगों को इस्तेमाल करता था ताकि पुलिस रिकॉर्ड में उनका नाम न आए।

ये है मामला
बता दें कि गत 13 नवम्बर को कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा के पास नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार से आ रहे मुक्तसर पंजाब के दो युवक आसीम और शिवम 19 निवासी मुक्तसर पंजाब को 20.6 ग्राम  मिथाइलीनडाइ आक्सी मेथैम्फेटामाइन (एमडीएमए) क्रिस्टल ड्रग और 225 ग्राम चरस समेत पकड़ा था। ये दोनों इसकी सप्लाई कसोल-कुल्लू लेकर जा रहे थे। इन दोनों को पकड़ने के बाद पुलिस ने दोनों को ढाल बनाकर खरीदार एवं होटल संचालक असीम अरोड़ा को कसोल से गिरफ्तार किया था। इस मामले में अभी तक तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं । वहीं, एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि जांच में कुछ नए पहलू सामने आए हैं, जिनकी गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस हर लिंक को खंगाल रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!