Kangra: शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल पंचतत्व में विलीन, पत्नी ने वायु सेना की वर्दी में सैल्यूट कर दी अंतिम विदाई

Edited By Vijay, Updated: 23 Nov, 2025 07:29 PM

martyr wing commander namansh syal

विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां के तहत आती पंचायत पटियालकड़ के वार्ड नंबर-7 में रविवार दोपहर का समय कुछ ऐसा था कि हजारों आंखे नम और हर मुख निशब्द था।

धर्मशाला (विवेक): विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां के तहत आती पंचायत पटियालकड़ के वार्ड नंबर-7 में रविवार दोपहर का समय कुछ ऐसा था कि हजारों आंखे नम और हर मुख निशब्द था। दोपहर डेढ़ बजे के बाद सैंकड़ों दोपहिया व चौपहिया वाहनों के काफिले व भारत माता की जय और जब तक सूरज चांद रहेगा...नमांश तेरा नाम रहेगा के नारों के साथ जैसे ही शहीद विंग कमांडर नमांश सयाल की पार्थिव देह उनके घर पहुंची तो पूरा माहौल चीखोपुकार में बदल गया। आलम यह था कि छोटे बच्चों, नौजवान युवावर्ग, बुजुर्गों से लेकर नमांश को अंतिम सलामी देने आए पुलिस व सेना जवानों तक की आंखों में आंसू साफ-साफ झलक रहे थे। करीब 3.30 बजे के बाद पार्थिव देह को अंतिम यात्रा के साथ गांव के श्मशानघाट की ओर विदा किया गया, जहां हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। इसके बाद भारतीय वायु सेना की टुकड़ी द्वारा शहीद जवान को सैन्य सम्मान के साथ सलामी दी और शहीद नमांश के ताया के बेटे निशांत स्याल ने पार्थिव देह को मुखाग्नि प्रदान की।

PunjabKesari

शहीद बेटे नमांश की पार्थिव देह को देखकर पिता जगन्नाथ फूट-फूट कर रोए। पार्थिव देह के घर पहुंचने पर अपने सहारे को खोने के बाद जगन्नाथ अपने परिवार व रिश्तेदारों से लिपट-लिपट कर रोते रहे, जिन्हें परिवार व मौजूद रिश्तेदार हौंसला बंधाते हुए देखा गया। शहीद नवांश की माता बीना देवी रोते हुए कहती दिखीं कि मेरा नमू पूछता था कि मां आज क्या बनाया है। आपने खाना खाया या नहीं। चीखते-पुकारते हुए मां की इस हालत को देख हर किसी का दिल पसीजता हुआ दिख रहा था।अपने शहीद पति की पार्थिव देह को वायुसेना में पायलट पद पर तैनात पत्नी अफशान अख्तर ने सेना की वर्दी पहने सैल्यूट करते हुए अंतिम विदाई दी। साल 2014 में नमांश के साथ अफशान शादी के बंधन में बंधीं थी। पति की पार्थिव देह के साथ घर पहुंची अफशान को उनके वायु सेना साथी संभाल रहे थे। नमांश अपने पीछे पत्नी अफशान के साथ 7 साल की बेटी आर्या को छोड़ गए हैं।

PunjabKesari

शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल की अंतिम यात्रा में आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा, पर्यटन निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा, उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा, देहरा के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, एसडीएम मनीष शर्मा, पूर्व मंत्री विपिन सिंह परमार, पूर्व विधायक अरुण मेहरा शामिल हुए। उन्होंने शहीद की पार्थिव देह को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा गगल हवाई अड्डे पर भी मौजूद रहे और परिवार को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!