Kangra: गग्गल एयरपाेर्ट से शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर पैतृक गांव रवाना, सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

Edited By Vijay, Updated: 23 Nov, 2025 02:37 PM

martyr wing commander namansh syal

दुबई एयर शो के दौरान हुए विमान हादसे में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमांश स्याल (34) का पार्थिव शरीर आज दोपहर वायुसेना के विशेष विमान से गग्गल एयरपोर्ट लाया गया।

धर्मशाला/कांगड़ा: दुबई एयर शो के दौरान हुए विमान हादसे में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमांश स्याल (34) का पार्थिव शरीर आज दोपहर वायुसेना के विशेष विमान से गग्गल एयरपोर्ट लाया गया। दोपहर करीब सवा 1 बजे जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ एयरपोर्ट पहुंचा ताे वहां मौजूद हर आंख नम हो गई। डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि शहीद के पार्थिव शरीर को अब उनके पैतृक गांव पटियालकड़ ले जाया जा रहा है, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान प्रशासन और वायुसेना के अधिकारियों सहित भारी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

दुबई में हुआ था दर्दनाक हादसा
उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को दुबई एयर शो में एक फ्लाइंग एक्सरसाइज के दौरान भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे जब विमान हवा में करतब दिखा रहा था, तभी वह नियंत्रण खोकर जमीन से जा टकराया और आग के गोले में तब्दील हो गया। इस हृदयविदारक हादसे में कांगड़ा के जांबाज पायलट नमांश स्याल शहीद हो गए।

सैनिक स्कूल सुजानपुर के छात्र थे नमांश
शहीद नमांश स्याल कांगड़ा जिले की पटियालकड़ पंचायत के निवासी थे। देश सेवा का जज्बा उन्हें विरासत में मिला था। उनके पिता जगन्नाथ स्याल भी सेना में अधिकारी रह चुके हैं। नमांश ने सैनिक स्कूल सुजानपुर से 2005 बैच में पढ़ाई पूरी की थी और वर्तमान में सेलूर एयरबेस पर तैनात थे।

पीछे छोड़ गए भरा-पूरा परिवार
शहीद नमांश अपने पीछे पत्नी अफसान, एक बेटी और बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी वर्तमान में कोलकाता में ट्रेनिंग पर हैं, जबकि बेटी अभी पहली कक्षा में पढ़ती है। दुख की इस घड़ी में पूरा हिमाचल प्रदेश परिवार के साथ खड़ा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!