Edited By Kuldeep, Updated: 23 Apr, 2025 04:04 PM

25 अप्रैल को 33 केवी/11 केवी सब स्टेशन मारंडा के उपकरणों के रखरखाव व मुरम्मत कार्य हेतु 33 केवी फीडर मारंडा प्रथम व द्धितीय की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी..
मारंडा (ब्यूरो): 25 अप्रैल को 33 केवी/11 केवी सब स्टेशन मारंडा के उपकरणों के रखरखाव व मुरम्मत कार्य हेतु 33 केवी फीडर मारंडा प्रथम व द्धितीय की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी जिस कारण इसके अंतर्गत आने वाले फीडर 33 केवी बैजनाथ, होल्टा, 11 केवी सरकारी सिद्धपुर, मारंडा, बंदला, घुघर, एमईएस, परौर, सुलह, राजपुर व कृषि विश्वविद्यालय तथा 33 केवी दरंग सबस्टेशन के अधीन आने वाले गांव परौर, पनापर, बल्लाह, खरौठ, घरथौली , दरंग, 61 मील, धौरण, घनेटा, महादेव पधरलाहड़, रझूं , धीरा, झरेट, चंबीचिड़न, भंगाली की विधुत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम कार्य समाप्ति तक बिल्कुल बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता अभयराज सिंह ने दी।