Edited By Jyoti M, Updated: 16 Nov, 2024 05:37 PM
जोगिंद्रनगर स्थित आईटीआई में शनिवार को घटी एक एक दुखद घटना में आईटीआई परिसर में तैनात इंस्ट्रक्टर मूल राज (43) की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई।
हिमाचल डेस्क। जोगिंद्रनगर स्थित आईटीआई में शनिवार को घटी एक एक दुखद घटना में आईटीआई परिसर में तैनात इंस्ट्रक्टर मूल राज (43) की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मूलराज अपनी क्लास ले रहे थे कि तभी वह अचानक अचेत होकर गिर पड़े। आईटीआई स्टाफ ने तुरंत उन्हें पास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आईटीआई के प्रिंसिपल नवीन कुमारी ने बताया कि क्लास के दौरान अचानक हुए इस हादसे से सभी लोग स्तब्ध रह गए। उन्होंने कहा कि मूल राज बच्चों को पढ़ा रहे थे और अचानक अचेत हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अफसोस भगवान को कुछ और ही मंजूर था।
मूलराज की मृत्यु से उनका परिवार सदमे में है। उनके 2 बच्चे (एक 14 वर्षीय बेटा और 8 वर्षीय बेटी) अब अपने पिता के बिना रह जाएंगे। उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना ने सभी को हैरान कर दिया और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here