Edited By Kuldeep, Updated: 07 Jan, 2026 11:05 PM

मंडी जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गंधर्व जंगल के तोमड़ा क्षेत्र में एक बेजुबान सांभर के लिए स्थानीय निवासी देवदूत बनकर सामने आए।
मंडी (रजनीश): मंडी जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गंधर्व जंगल के तोमड़ा क्षेत्र में एक बेजुबान सांभर के लिए स्थानीय निवासी देवदूत बनकर सामने आए। शिकारियों द्वारा लगाए गए फंदे में फंसे एक सांभर को जेल रोड निवासी सिमरन और उनकी माता रिधि ने अपनी सूझबूझ से सुरक्षित बाहर निकाला। जेल रोड क्षेत्र की सिमरन ने बताया कि वह अपनी माता के साथ घर पर थी। इसी दौरान जंगल की ओर से किसी जानवर के रंभाने की आवाजें सुनाई दीं।
जब सिमरन घर के लैंटर पर गई तो वहां से उसने तोमड़ा के जंगल में एक जानवर को छटपटाते हुए देखा। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिमरन हाथ में दराटी लेकर अपनी माता के साथ मौके पर पहुंची। वहां उन्होंने देखा कि सांभर लोहे की बारीक और नुकीली तार (कड़की) के फंदे में बुरी तरह जकड़ा हुआ था। सिमरन के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद तार को काटकर सांभर को फंदे से आजाद करवाया।