Edited By Kuldeep, Updated: 22 Jan, 2024 07:20 PM
अयोध्या में श्रीराम लला जी की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की छोटी काशी मंडी में धूम रही। शहर में दीपावली जैसा माहौल रहा और इंदिरा मार्कीट स्थित संकन गार्डन में पटाखे चलाए गए। सेरी मंच पर अयोध्या से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया...
मंडी (रजनीश): अयोध्या में श्रीराम लला जी की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की छोटी काशी मंडी में धूम रही। शहर में दीपावली जैसा माहौल रहा और इंदिरा मार्कीट स्थित संकन गार्डन में पटाखे चलाए गए। सेरी मंच पर अयोध्या से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया। शहर के सभी मंदिरों में भजन-कीर्तन व हवन का आयोजन किया गया। धर्म संघ भूतनाथ मंदिर मंडी ने व्यापार मंडल मंडी के सहयोग से भगवान माधव राय मंदिर में 1008 दीप प्रज्वलित किए। धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं तथा लोगों ने दीप प्रज्वलित किए। उधर, निर्माणाधीन शिव धाम के पास प्राचीन कांगणी माता मंदिर में भजन-कीर्तन किया गया। अप्पर बरोट में शिवलिंग की स्थापना पर शोभायात्रा निकाली गई। व्यापार मंडल मंडी, मोती बाजार, इंदिरा मार्कीट व्यापारी एसोसिएशन और सेरी बाजार व्यापारी संगठन द्वारा हलवा, खिचड़ी और खीर के भंडारे लगाए गए। पुरानी मंडी स्थित योग सिद्ध आश्रम में प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाया गया।