Edited By Kuldeep, Updated: 27 Jul, 2024 08:38 PM
मनाली के पास अंजनी महादेव नदी में फिर बाढ़ आ आई। शनिवार सुबह 4 बजे अचानक पानी बढ़ने से पत्थर व मिट्टी सड़क पर आ गई जिस कारण मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया।
मनाली (सोनू): मनाली के पास अंजनी महादेव नदी में फिर बाढ़ आ आई। शनिवार सुबह 4 बजे अचानक पानी बढ़ने से पत्थर व मिट्टी सड़क पर आ गई जिस कारण मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया। सुबह के समय लोग जब मनाली से लाहौल गए तो लोगों ने सड़क बंद पाई। सूचना मिलते ही बीआरओ सड़क बहाली में जुट गया। मनाली से लाहौल गए अजित, टशी, पलजोर व सोमदेव ने बताया कि वह सुबह मनाली से लाहौल की ओर गए तो पलचान पुल के पास सड़क बंद मिली। पलचान के ग्रामीणों प्यारे लाल व पूर्ण ने बताया कि सुबह 4 बजे पानी बढ़ने से गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दी। उन्होंने बताया कि हालांकि पत्थर व मलबा आ जाने से पानी का बहाव पहले की तरह सड़क की ओर मुड़ गया जिससे सड़क बन्द हो गई। बीआरओ के चीफ इंजीनियर आरके शाह ने बताया कि सड़क में भारी मात्रा में पत्थर व मलबा आ जाने से सड़क बंद हो गई थी। उन्होंने बताया कि 11 बजे सड़क बहाल कर ट्रैफिक सुचारू कर दिया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि पलचान पुल के पास बाढ़ के खतरे को देखते हुए ही रात को सफर न करें।