Edited By Vijay, Updated: 08 Jan, 2026 07:20 PM

सोलन पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने हिमाचल के युवाओं को हैरोइन सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना को पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार किया है।
सोलन (अमित): सोलन पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने हिमाचल के युवाओं को हैरोइन सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना को पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार किया है। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 87 ग्राम हैरोइन बरामद की है। यह गिरफ्तारी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान का एक अहम हिस्सा है।
पुराने मामलों से जुड़े थे तार
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इस गिरफ्तारी की कड़ी कुछ दिन पहले सोलन में पकड़े गए दो अलग-अलग मामलों से जुड़ी है। पुलिस ने हाल ही में 4 युवकों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया था। पहले मामले में सलोगड़ा मेला ग्राऊंड के पास से जितेश उर्फ मुन्ना और नीरज को 6 ग्राम से ज्यादा चिट्टे के साथ पकड़ा गया था। वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस ने साहिल और करण नामक दो युवकों को 7.23 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में हुआ मुख्य सप्लायर का खुलासा
गिरफ्तार किए गए चारों युवकों से जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे यह नशा इकबाल उर्फ बिट्टू से खरीदकर लाए थे। इस जानकारी के आधार पर सोलन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई। पुलिस की टीम ने लोकेशन ट्रेस करते हुए मुख्य सप्लायर इकबाल उर्फ बिट्टू (27) को पंजाब के जीरकपुर में दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 87 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जो एक बड़ी कमर्शियल मात्रा मानी जाती है।
आरोपी को अदालत में किया जाएगा पेश
पुलिस ने मुख्य आरोपी इकबाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है, जहां से उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान नशा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य अहम खुलासे भी हो सकते हैं।