Edited By Kuldeep, Updated: 12 Jan, 2025 04:42 PM
बड़ूही गांव में चोरों ने शनिवार रात को एक ज्वैलर्स की दुकान का शटर व ताला तोड़ दिया। हालांकि दुकान से किसी भी प्रकार के आभूषण चोरी नहीं हुए हैं।
जोल (नरेन्द्र): बड़ूही गांव में चोरों ने शनिवार रात को एक ज्वैलर्स की दुकान का शटर व ताला तोड़ दिया। हालांकि दुकान से किसी भी प्रकार के आभूषण चोरी नहीं हुए हैं। गांव पंजोआ के सुमीर चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह बड़ूही चौक के सामने पिछले करीब 7 वर्षों से दुकान कर रहा है। शनिवार शाम को वह हर रोज की तरह अपनी दुकान को बंद करके गया था।
उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें सूचना दी कि आपकी दुकान का शटर थोड़ा उठा हुआ है व ताले टूटे हुए हैं। यह सुनते ही वह तुरंत दुकान पर पहुंचा और जाकर देखा तो दुकान का आधा शटर खुला हुआ था। शटर में लगाए गए ताले टूटे हुए थे लेकिन अंदर रखे आभूषणों से किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं पाई गई है। उन्होंने बताया कि उसकी दुकान के बाहर जो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे उसे वारदात को अंजाम देने वाले लोगों ने तोड़ दिया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।