Edited By Vijay, Updated: 09 Jun, 2023 05:52 PM

राज्य कर एवं आबकारी विभाग बद्दी की टीम ने बद्दी सब्जी मंडी के समीप करियाने की 2 दुकानों पर एक साथ दबिश दी। इस दौरान दोनों दुकानों से बाहरी राज्य की शराब बरामद की।
मानपुरा (बस्सी): राज्य कर एवं आबकारी विभाग बद्दी की टीम ने बद्दी सब्जी मंडी के समीप करियाने की 2 दुकानों पर एक साथ दबिश दी। इस दौरान दोनों दुकानों से बाहरी राज्य की शराब बरामद की। राज्य कर एवं आबकारी विभाग बद्दी के प्रभारी प्रीतपाल सिंह के नेतृत्व में सहायक आयुक्त प्रेम कायथ, नवल चंद्र, आरशी शर्मा, सहायक अधिकारी अजय नैयर, नमन गौतम, सूरज पंवर, पूनम परमार, संदीप चंद, जितेंद्र कुमार, कुलदीप कुमार व गुरचरण सिंह ने 3 टीमें बना कर बाहरी राज्यों की शराब की धर पकड़ की। विभाग ने बद्दी सब्जी मंडी के समीप 2 दुकानों से 4 पेटी शराब और बीयर की बरामद की। इसमें चंडीगढ़ में बिकने वाली बीयर की 15 बोतलें, इंपीरियल ब्लू के 9 अध्धे और 22 पव्वे, देसी शराब संतरा की 8 बोतलें, 29 अध्धे और 53 पव्वे बरामद किए। विभाग की टीम ने शराब को कब्जे में लेने के बाद दोनों दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here