Shimla: किन्नौर में बर्फबारी-बारिश के 5 दिन बाद भी पटरी पर नहीं लौटा जनजीवन, 31 सड़कें अभी भी अवरुद्ध

Edited By Vijay, Updated: 02 Mar, 2025 09:12 PM

life has not returned to normal in kinnaur even after 5 days

जिला किन्नौर में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी तथा बारिश के बाद 2 दिनों से मौसम बिल्कुल साफ है तथा विभिन्न विभाग विद्युत आपूर्ति तथा सड़क मार्गों आदि सेवाओं को बहाल करने तथा जीवन को पटरी पर लाने में जुटे हुए हैं...

रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी तथा बारिश के बाद 2 दिनों से मौसम बिल्कुल साफ है तथा विभिन्न विभाग विद्युत आपूर्ति तथा सड़क मार्गों आदि सेवाओं को बहाल करने तथा जीवन को पटरी पर लाने में जुटे हुए हैं, परंतु 5 दिन के बाद भी अभी तक जनजीवन पूरी तरह पटरी पर नहीं लौट पाया है। अभी भी लगभग 31 संपर्क सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं। बर्फबारी तथा बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड तथा ग्लेशियरों के आने से अवरुद्ध हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 तथा 505ए को लगभग बहाल कर दिया गया है, जबकि संपर्क सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग तथा बीआरओ द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। 

निगुलसरी स्लाइडिंग प्वाइंट पर जोखिम भरा सफर
जिला में अभी तक भी अधिकतर डीटीआर प्रभावित हैं तथा विद्युत आपूर्ति को भी बहाल करने के लिए विभाग की टीमें जगह-जगह कार्य कर रही हैं। नाथापा के पास भी अवरुद्ध एनएच को बहाल करने में मार्ग के दोनों तरफ से मशीनें लगाई गई हैं। हालांकि एनएच प्राधिकरण तथा बीआरओ द्वारा राष्ट्रीय उच्च मार्ग को बहाल कर दिया गया है, परंतु निगुलसरी स्लाइडिंग प्वाइंट तथा नाथपा आदि में सफर करना जोखिम से भरा हुआ है, क्योंकि निगुलसरी स्लाइडिंग प्वाइंट पर पहाड़ी से रुक-रुक कर पत्थरों का गिरना जारी है, इसलिए प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर 3 मार्च तक शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद की गई है।
PunjabKesari

1 घंटा अवरुद्ध रहा करछम-सांगला सड़क मार्ग
रविवार सुबह माता मंदिर के पास करछम-सांगला सड़क मार्ग पहाड़ी से भारी-भरकम चट्टानों के गिरने से अवरुद्ध हो गया था, जिसे बीआरओ द्वारा लगभग 1 घंटे के बाद बहाल किया गया। रक्छम-छितकुल सड़क को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है तथा शीघ्र ही मार्ग के बहाल होने की संभावना है।

खाब के पास चट्टानें गिरने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग अवरुद्ध
जिला किन्नौर में जगह-जगह लैंडस्लाइड का सिलसिला जारी है। रविवार दोपहर को भी पूह-काजा राष्ट्रीय उच्च मार्ग खाब के पास पहाड़ी से भारी-भरकम चट्टानों के गिरने से अवरुद्ध हो गया है, जिससे काजा की तरफ तथा रिकांगपिओ-रामपुर की तरफ आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही पूरी यह बंद हो गई है। मार्ग के अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही बीआरओ द्वारा मशीनों के साथ मार्ग की बहाली का कार्य शुरू किया गया।
PunjabKesari

क्या कहते हैं डीसी किन्नौर
डीसी किन्नौर डाॅ. अमित कुमार शर्मा ने बर्फबारी व बारिश के कारण ग्लेशियरों के आने तथा सड़क मार्गों पर लैंडस्लाइड की संभावना को देखते हुए पर्यटकों व स्थानीय लोगों से यात्रा करते समय एहतियात बरतने तथा किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा होने पर आपदा प्रबंधन दल को सूचित करने की अपील की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!