दियोला में तेंदुए के हमले से 15 भेड़-बकरियाें की मौत, भेड़पालक ने भाग कर बचाई जान

Edited By Vijay, Updated: 15 Dec, 2021 09:50 PM

leopard killed 15 sheep and goats

चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत दियोला के जंगल में तेंदुए ने 15 भेड़-बकरियों को मौत के घाट उतार दिया है। इससे भेड़पालक को हजारों रुपए का नुक्सान हुआ है। सोमवार शाम को भेड़पालक सेरु राम पुत्र पुन्नू राम निवासी गांव कुंडोली डाकघर दियोला हर रोज की तरह...

भड़ेला (चुनी लाल): चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत दियोला के जंगल में तेंदुए ने 15 भेड़-बकरियों को मौत के घाट उतार दिया है। इससे भेड़पालक को हजारों रुपए का नुक्सान हुआ है। सोमवार शाम को भेड़पालक सेरु राम पुत्र पुन्नू राम निवासी गांव कुंडोली डाकघर दियोला हर रोज की तरह अपनी भेड़-बकरियों को चराने के लिए कुंडोली से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित चुंगलू नामक जंगल में ले गया था। शाम 4 बजे कहीं से अचानक वहां झाड़ियों के बीच से तेंदुआ आ गया और उसने भेड़-बकरियों पर हमला कर दिया और 15 भेड़-बकरियों को अपना निवाला बना लिया जबकि अन्य भेड़-बकरियां जंगल में इधर-उधर भाग गईं।

भेड़पालक किसी प्रकार वहां से भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा लेकिन 15 भेड़-बकरियां मरने से उसे काफी नुक्सान हुआ है। इस घटना के बाद अन्य भेड़पालक अपनी भेड़-बकरियों को जंगल में ले जाने से कतराने लगे हैं। वहीं क्षेत्र की दियोला व साथ लगती जसौरगढ़ पंचायत के लोगों में तेंदुए की वजह से दहशत का महौल पैदा हो गया है। पंचायत प्रधान पदमो देवी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तेंदुए के हमले से सेरु की कई भेड़-बकरियां मरीं हैं। इसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि सेरु एक गरीब परिवार से संबंध रखता है। भेड़-बकरियों के सहारे परिवार का पालन पोषण करता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित भेड़पालक की आर्थिक सहायता की जाए।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!