Uan: सूझबूझ से साइबर फ्रॉड का शिकार होने से बचा व्यक्ति, पुलिस से की शिकायत

Edited By Kuldeep, Updated: 30 Nov, 2025 10:35 PM

gagret cyber  fraud person safe

डिजिटल ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और साइबर अपराधी अब ऐसे-ऐसे तरीके अपना रहे हैं, जिनसे आम आदमी भ्रमित हो सकता है।

गगरेट (हनीश): डिजिटल ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और साइबर अपराधी अब ऐसे-ऐसे तरीके अपना रहे हैं, जिनसे आम आदमी भ्रमित हो सकता है। इस दौरान गगरेट के राकेश लखनपाल उर्फ नीटू अपनी सूझबूझ से एक बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार होने से बच गए। उन्होंने बताया कि एक अज्ञात कॉलर ने पहले उन्हें जानकार बनकर बातचीत में उलझाया और कुछ समय बाद एक फर्जी मैसेज भेजकर कहा कि गलती से उनके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर हो गए हैं और उन्हें तुरंत वापस भेज दें।

राकेश को शुरूआत में लगा कि शायद कोई परिचित होगा लेकिन सतर्क रहते हुए उन्होंने तुरंत ही नंबर को ट्रू कॉलर पर जांचा। नंबर बाहरी राज्य का होने पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। न कोई लिंक खोला, न कोई जानकारी सांझा की और इसी समझदारी ने उन्हें ठगी से बचा लिया। इसके बाद राकेश नीटू ने तुरंत ऑनलाइन साइबर शिकायत दर्ज करवाई और कॉलर का विवरण पुलिस को सौंपा।

इस मामले में थाना प्रभारी रमेश चंद ने कहा कि डिजिटल फ्रॉड तेजी से बढ़ता साइबर अपराध है। किसी भी अनजान कॉल, संदिग्ध संदेश, लिंक या एपीके फाइल पर भरोसा न करें। बैंक खाते या ओ.टी.पी. जैसी जानकारी किसी से भी सांझा न करें। संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस या साइबर सैल से संपर्क करें।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!