Edited By Vijay, Updated: 29 Jun, 2022 09:33 PM

पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच करीब डेढ़ घंटा बंद रहा। बारिश के कारण एनएच पर केरू पहाड़ के पास भूस्खलन हो गया था। इससे काफी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। इस कारण मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। सूचना मिलते एनएच प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और...
चम्बा/सिहुंता (रणवीर/ब्यूरो): पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच करीब डेढ़ घंटा बंद रहा। बारिश के कारण एनएच पर केरू पहाड़ के पास भूस्खलन हो गया था। इससे काफी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। इस कारण मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। सूचना मिलते एनएच प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी से मलबे को हटाकर मार्ग को बहाल किया, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई। इस दौरान सुबह साढ़े 7 बजे से 9 बजे तक वाहन चालकों को डेढ़ घंटे का मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान शहर के लिए दूध, ब्रैड व अन्य सब्जियों की कुछ गाड़ियां देरी से चम्बा शहर व आसपास के क्षेत्रों तक पहुंची। हालांकि 9 बजे के बाद दिनभर बारिश नहीं हुई। इसके अलावा भटियात क्षेत्र में भी अनेक स्थानों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मंगलवार शाम को शुरू हुई भारी बारिश के कारण क्षेत्र की अनेकों सड़कों पर मलबा व पत्थर गिरने से सड़क मार्ग अनेकों स्थानों पर बाधित हुए। सड़क मार्गों के बंद होने से अनेकों रूट बसें भी अपने गंतव्य स्थल के लिए समय अनुसार रवाना नहीं हो पाईं जिससे यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा।

मंगलवार रात्रि में बारिश के कारण द्रमण-सिहुंता-लाहड़ू स्टेट हाईवे डुखर, देहर पुल के समीप, कामला, मलाड़ा मोड़ व छुवाला आदि स्थानों पर पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने के प्रभावित रहा। इस प्रभावित मार्ग को विभाग ने बुधवार सुबह बहाल कर दिया। इसी प्रकार बिन्ना-ददरियाड़ा मार्ग लांधी नामक स्थान पर बंद रहा, जिसे बाद में बहाल किया गया। लोक निर्माण विभाग उपमंडल सिहुंता के एसडीओ अनिल ठाकुर ने बताया कि द्रमण-सिहुंता-लाहड़ू स्टेट हाईवे को बहाल कर दिया है, सिम्बल घट्टा में मलबे को हटाया जा रहा है। जल शक्ति विभाग की पेयजल लाइनों को भी इस बारिश से भारी नुक्सान हुआ है। एसडीओ जल शक्ति विभाग उपमंडल सिहुंता राजेश्वर शर्मा ने बताया कि टुंडी, सिहुंता व हटली की पेयजल लाइनों को भारी बारिश से नुक्सान हुआ है तथा इन लाइनों को दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई के लिए दूसरी लाइनों से प्रावधान किया जा रहा है ताकि लोगों को असुविधा न हो।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here