कोरोना से जंग : PM Modi की अपील पर रात 9 बजे 9 मिनट तक दीयों की रोशनी से जगमगा उठा हिमाचल

Edited By Vijay, Updated: 05 Apr, 2020 10:26 PM

lamps lit up 9 pm to 9 minute in himachal on the appeal of pm modi

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक लिए लाइट बंद कर दीये, मोमबत्तियां या टॉर्च जलाने का आह्वान किया था जिसके चलते हिमाचल प्रदेश के लोगों ने रात के 9 बजते ही अपने घरों की...

शिमला (ब्यूरो): कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक लिए लाइट बंद कर दीये, मोमबत्तियां या टॉर्च जलाने का आह्वान किया था जिसके चलते हिमाचल प्रदेश के लोगों ने रात के 9 बजते ही अपने घरों की बत्तियां बुझाकर दीये, मोमबत्तियां या टॉर्च जलाकर प्रधानमंत्री के आह्वान पर एकजुटता दिखाई। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अपने ओकओवर निवास की बत्तियां बुझाकर परिवार के साथ 9 मिनट तक दीपक जलाए।
PunjabKesari, CM Jairam Thakur Image
वहीं हिमाचल के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने भी अपने घर की सारी बत्तियां बुझाकर घर के बरामदे में अपने परिवार सहित दीपक जलाए। उन्होंने कहा प्रंधानमंत्री के आह्वान पर आज पूरे देश ने एकजुटता का संदेश दिया है, जिससे कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी। उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग का भी ख्याल रखने की नसीहत दी। पूर्व मंत्री व सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम से जुड़े तथा घर के दरवाजे के बाहर लाइट जलाकर 9 मिनट तक खड़े रहे। इसी तरह परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी पीएम मोदी की अपील पर दीये जलाकर एकजुटता का संदेश दिया।

PunjabKesari, Minister Govind Thkaur Image

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!