नितिन गडकरी ने साधा बेहतरीन सियासी संतुलन, प्रदेश सरकार व विपक्ष भी सहयोगी मुद्रा में

Edited By Kuldeep, Updated: 01 Aug, 2023 11:48 PM

kullu nitin gadkari state government opposition cooperation

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को अपने कुल्लू-मनाली दौरे के दौरान बेहतरीन सियासी संतुलन साधा। राज्य सरकार और विपक्ष भी उनके प्रभाव से सहयोगी मुद्रा में नजर आए।

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को अपने कुल्लू-मनाली दौरे के दौरान बेहतरीन सियासी संतुलन साधा। राज्य सरकार और विपक्ष भी उनके प्रभाव से सहयोगी मुद्रा में नजर आए। अब तक आपदा में वार-पलटवार का ही सियासी क्रम चल रहा था। गडकरी ने हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव से पूर्व भी कुल्लू-मनाली में प्रवास किया था उस समय भी उनकी जनता से संवाद की शैली के लोग कायल हुए थे। उस दौरान भुंतर एयरपोर्ट के बाहर खड़े फोरलेन प्रभावितों को देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई थी और उनसे बात की थी। अबकी बार भी गडकरी जगह-जगह रुके और लोगों से मिले। फोरलेन निर्माण में अवैज्ञानिक तरीके से हुए काम की वजह से दरके देउधार गांव के लोगों से भी गडकरी मिले। मनाली आलू ग्राऊंड तक वे प्रभावितों से मिले और उनका दुख-दर्द जाना तथा साथ गडकरी ने माना कि नुक्सान कल्पना से परे है।

गडकरी और नड्डा अनुराग के दौरे में एक भिन्नता दिखी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछले दिनों कुल्लू व प्रदेश के अन्य बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। उस दौरे में भाजपा के ही लोग शामिल रहे हालांकि दिल्ली तक लोगों की बात भी पहुंची। गडकरी के आज के दौरे में सरकार और विपक्ष एक साथ एक मंच पर मौजूद रहे और बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी सभी की एक साथ उपस्थिति को देखकर लोग गडकरी के कायल भी हुए। घोषणाओं के दौरान व अन्य राहत के दौरान गडकरी ने दो टूक कह दिया कि धन की कमी नहीं आने देंगे चाहे विकास हो चाहे री-स्टोरेशन का काम हो।

प्रदेश की ग्रामीण सड़कों व अन्य सड़कों और पुलों को ठीक करने के लिए पहले उन्होंने 350 करोड़ की बात कही और बाद में मुख्यमंत्री ने उनसे गुफ्तगू की तो इस राशि को 400 करोड़ करने का उन्होंने ऐलान किया तथा नेता प्रतिपक्ष भी हामी भरते दिखे। गडकरी ने प्रदेश में चल रहे रोड प्रोजैक्टों, सुरंगों का जिक्र करने के साथ अपकमिंग प्रोजैक्ट्स की भी बात कही। गडकरी के बेहतरीन सियासी संतुलन का हर कोई कायल हुआ और उनकी सराहना कर रहे हैं। जनता के बीच जाकर उनकी संवाद शैली भी हर किसी को पसंद आई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!