Edited By Vijay, Updated: 29 Jul, 2025 07:31 PM

प्रदेश सरकार ने जीरो इनरोलमैंट वाले 100 स्कूलों को बंद कर दिया है, जिसमें 72 प्राइमरी और 28 मिडल स्कूल शामिल हैं। इसके साथ ही 5 या इससे कम छात्र संख्या वाले 120 प्राथमिक स्कूलों को मर्ज किया गया है।
शिमला (प्रीति): प्रदेश सरकार ने जीरो इनरोलमैंट वाले 100 स्कूलों को बंद कर दिया है, जिसमें 72 प्राइमरी और 28 मिडल स्कूल शामिल हैं। इसके साथ ही 5 या इससे कम छात्र संख्या वाले 120 प्राथमिक स्कूलों को मर्ज किया गया है। मंगलवार को विभाग के सचिव की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें विभाग ने स्पष्ट किया कि बंद किए गए 100 स्कूलों में इस साल किसी भी छात्र ने दाखिला नहीं लिया। इस दौरान बिलासपुर जिला में 2 स्कूल, चम्बा में 7, हमीरपुर में 1, कांगड़ा में 11, किन्नौर में 3, कुल्लू में 5, लाहौल-स्पीति में 4, मंडी में 13, शिमला में 12, सिरमौर में 5, सोलन में 7 और ऊना में 2 प्राथमिक स्कूल बंद किए गए हैं। इसके साथ चम्बा में 1, कांगड़ा में 1, किन्नौर में 4, कुल्लू में 2, लाहौल-स्पीति में 2, शिमला में 14 और सोलन व ऊना में 1-1 मिडल स्कूल बंद किया गया है। इन मिडल स्कूलों में जीरो इनरोलमैंट थी। इस दौरान सरकार ने बिलासपुर में 15, हमीरपुर में 4, कांगड़ा में 52, कुल्लू में 1, मंडी में 25, शिमला में 9, सिरमौर में 5, सोलन में 6 और ऊना में 3 स्कूल मर्ज किए हैं। इन्हें साथ लगते स्कूलों में मर्ज किया गया है।
सरकारी स्कूलों से हर वर्ष कम हो रहे 50 हजार छात्र
सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या लगातार कम हो रही है। विभाग के अनुसार हर साल 50 हजार छात्र कम हो रहे हैं। हाल ही में निदेशालय में सभी शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। इस बैठक में शिक्षकों को निर्देश दिए गए थे कि इनरोलमैंट बढ़ाने पर ध्यान दें। इसमें शिक्षकों को स्पष्ट कहा गया था कि स्कूलों में जब छात्र होंगे, तभी स्कूल रहेंगे, अन्यथा स्कूल बंद कर दिए जाएंगे। गौर हो कि वर्ष 2003-04 में कक्षा पहली से 8वीं तक सरकारी स्कूलों में 9,71,303 छात्र पंजीकृत थे। इस वर्ष कक्षा पहली से 12वीं तक केवल साढ़े 7 लाख छात्रों ने ही दाखिला लिया है, जबकि कक्षा पहली से 8वीं तक मौजूदा वर्ष में 4,29,070 छात्र हैं।