Edited By Kuldeep, Updated: 13 Feb, 2023 04:25 PM

जिला मुख्यालय के सरवरी में एल.आई.सी. भवन के समीप एक शैड में आग लगने से उसमें सो रहा व्यक्ति भी जिंदा जल गया। यह घटना फायर स्टेशन के समीप हुई। अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, वहीं घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया...
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): जिला मुख्यालय के सरवरी में एल.आई.सी. भवन के समीप एक शैड में आग लगने से उसमें सो रहा व्यक्ति भी जिंदा जल गया। यह घटना फायर स्टेशन के समीप हुई। अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, वहीं घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के बिजली के शार्ट सर्किट से यह आग लगी जिसमें सामान सहित वहां सो रहा जीत राम (80) निवासी नेपाल जोकि इसी शैड में रहता था जिंदा जल गया। फायर स्टेशन ऑफिसर ठाकुर दास ने कहा कि आग पर काबू पाया गया तथा साथ लगती अन्य संपति भी बचाई गई। ए.एस.पी. आशीष शर्मा ने कहा कि घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।