Edited By Jyoti M, Updated: 09 Jan, 2026 10:28 AM

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय के पास एक तेज रफ्तार कार काल का ग्रास बन गई, जिसमें एक स्थानीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग जिंदगी और मौत के...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय के पास एक तेज रफ्तार कार काल का ग्रास बन गई, जिसमें एक स्थानीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना उस समय हुई जब कार सवार धर्मशाला से सकोह की ओर जा रहे थे। अचानक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे एक विशाल पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और भीतर बैठे लोग बुरी तरह फंस गए।
हताहतों का विवरण
मृतक की पहचान: इस दर्दनाक टक्कर में आदर्श बैंस नामक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वह धर्मशाला के समीपवर्ती क्षेत्र जटेहड का निवासी बताया जा रहा है।
घायलों की स्थिति: कार में सवार अन्य तीन सदस्य गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है।
पुलिसिया कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के पीछे की असली वजहों (तेज रफ्तार या तकनीकी खराबी) का पता लगाने में जुट गई है।