Edited By Jyoti M, Updated: 12 Dec, 2024 01:24 PM
भुंतर की टीम ने गश्त/ नाकाबंदी के एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 1.200 ग्राम चरस बरामद की है। यह कार्रवाई फोर लाइन बड़ा भूईन रैन स्लेटर के समीप की गई, जहां पुलिस ने तिलक (21 वर्ष), पुत्र रामू मगर, निवासी गांव गोमूखी, तहसील खलगां, जिला प्यूथान...
कुल्लू (संजीव जैन): भुंतर की टीम ने गश्त/ नाकाबंदी के एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 1.200 ग्राम चरस बरामद की है। यह कार्रवाई फोर लाइन बड़ा भूईन रैन स्लेटर के समीप की गई, जहां पुलिस ने तिलक (21 वर्ष), पुत्र रामू मगर, निवासी गांव गोमूखी, तहसील खलगां, जिला प्यूथान (नेपाल), जो वर्तमान में गांव चोज, डाकघर कसोल, तहसील जरी, जिला कुल्लू में रह रहा है, को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने तिलक के कब्जे से चरस की बरामदगी के बाद उसके खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया और नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया है।