Edited By Jyoti M, Updated: 08 Mar, 2025 04:25 PM

उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत अवैध खनन पर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। यह कार्रवाई एस.पी. नूरपुर अशोक रत्न के दिशा-निर्देशों के अनुसार एस.डी.पी.ओ. इंदौरा संजीव कुमार यादव के नेतृत्व में लोधवां में अमल में लाई गई, जिसमें अवैध खनन में जुटी...
इंदौरा, (अजीज): उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत अवैध खनन पर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। यह कार्रवाई एस.पी. नूरपुर अशोक रत्न के दिशा-निर्देशों के अनुसार एस.डी.पी.ओ. इंदौरा संजीव कुमार यादव के नेतृत्व में लोधवां में अमल में लाई गई, जिसमें अवैध खनन में जुटी एक पोकलेन मशीन व दो टिप्पर मौके पर पकड़े गए।
एस.पी. नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि लोधवां में बड़े स्तर पर अवैध खनन किया जा रहा है, जिस पर एस.डी.पी.ओ. इंदौरा संजीव कुमार यादव को मौके पर दबिश देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मौके पर दबिश दी व एक पोकलेन मशीन व दो टिप्पर पकड़े गए, जिन्हें कब्जे में लेकर मुकद्दमा दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
बता दें कि उक्त स्थान पर सैंकड़ों मरले भूमि पर भू समतलीकरण की आड़ में न केवल पहाड़ियों का अस्तित्व मिटाया जा रहा है, बल्कि हजारों क्युबिक मीटर अवैध खनन कर लाखों रुपए की वन सम्पदा को भी सफाचट कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो वहां पिछले काफी अर्से से बड़े स्तर पर अवैध खनन किया जा रहा था, जिस पर पुलिस को खनन माफिया के खबरी होने के चलते सफलता नहीं मिल पा रही थी, लेकिन आज इस दबिश में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
यहां पोकलेन मशीन से कई स्थानों पर तो बीसियों फुट से भी अधिक अवैध खनन किया गया है। ऊधर एस.डी.एम. इंदौरा डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस से इस बारे रिपोर्ट ली जाएगी व राजस्व विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, खनन विभाग सहित एक विशेष कमेटी मौके पर जाकर निरीक्षण करेगी व नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
खनन विभाग ने काटे 9 चालान, 40500 रुपए जुर्माना किया वसूल
खनन अधिकारी सुरेश ठाकुर ने बताया कि सहायक खनन निरीक्षक मदन लाल, अश्विनी कुमार, दीपक व माइनिंग फ्लाइंग गार्ड सन्नी जसवाल की टीम को आज खनन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसमें उपमंडल इंदौरा के विभिन्न स्थानों पर दिन भर की कार्रवाई में 9 वाहनों के चालान कर 40500 रुपए नकद जुर्माना वसूल किया गया।