Edited By Kuldeep, Updated: 01 Dec, 2025 11:34 PM

पुलिस थाना क्षेत्र देहरा के अंतर्गत पड़ते ढलियारा के चरस केस के मामले में देहरा पुलिस ने चौथी गिरफ्तारी की है। अब पुलिस ने इस केस से जुड़े कमल कुमार उर्फ सुंदरू निवासी दयाल को गिरफ्तार किया है।
देहरा (राजीव/सेठी): पुलिस थाना क्षेत्र देहरा के अंतर्गत पड़ते ढलियारा के चरस केस के मामले में देहरा पुलिस ने चौथी गिरफ्तारी की है। अब पुलिस ने इस केस से जुड़े कमल कुमार उर्फ सुंदरू निवासी दयाल को गिरफ्तार किया है। बीते 22 नवम्बर को डीएसपी राजकुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर ढलियारा के सूरजपुर में रामपाल के घर पर छापा मारा था और वहां से पुलिस ने 3 किलो 628 ग्राम चरस, 64,544 रुपए नकद, एक भार तोलने वाली मशीन, कीमती आभूषण एवं अन्य सामान बरामद किया था।
आरोपी रामपाल ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह चरस अजय कुमार निवासी चलाली सुकाहर ने पदम सिंह निवासी तहसील बंजार, कुल्लू से उसे दिलाई गई थी। पदम सिंह से चरस खरीदकर दोनों इनोवा में चरस लेकर बंजार से देहरा आए थे। रामपाल ने 4 किलो चरस में से 200 ग्राम कमल कुमार उर्फ सुंदरू निवासी दयाल को बेच दी, कुछ स्वयं उपयोग की और शेष 3.628 किलोग्राम घर पर रखी थी जिसे पुलिस ने ढलियारा के सूरजपुर स्थित रामपाल के घर से छापेमारी के दौरान बरामद किया था।
इसके बाद रामपाल और अजय के पुलिस रिमांड के बाद चरस तस्करी के मुख्य सरगना पदम सिंह (30) पुत्र हरि सिंह निवासी घड़ियाल डाकघर बठाड़ तहसील बंजार जिला कुल्लू को गिरफ्तार किया था। डीएसपी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने इनोवा कार को भी जब्त कर लिया है और पुलिस ने चौथे आरोपी कमल कुमार उर्फ सुंदरु को भी रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर देहरा पुलिस ने पूरे नैटवर्क का पटाक्षेप कर इसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। उन्होंने ने कहा कि इस मामले में देहरा पुलिस ने आरोपियों की वित्तीय जांच भी शुरू कर दी है और बहुत जल्द नशा कारोबार से अर्जित की गई इनकी अवैध संपत्ति को भी विधि अनुसार अटैच करवाया जाएगा।