Edited By Rahul Singh, Updated: 13 Aug, 2024 10:25 AM
ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ के परिसर में स्थित भूतनाथ के छोटे मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मंदिर के एक हिस्से में चूहों ने अपना बिल बनाने के लिए मिट्टी को बाहर निकाल दिया है। इसी के चलते यह छोटा मंदिर क्षतिग्रस्त...
कांगड़ा। ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ के परिसर में स्थित भूतनाथ के छोटे मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मंदिर के एक हिस्से में चूहों ने अपना बिल बनाने के लिए मिट्टी को बाहर निकाल दिया है। इसी के चलते यह छोटा मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया है।
यह भी पढ़ें- भोरंज में आंगनवाड़ी के 23 पदों के लिए आवेदन जारी, अंतिम तिथि 11 सितंबर
मंदिर की परिक्रमा के दौरान श्रद्धालु इन छोटे मंदिरों में भी जल अभिषेक और पूजा करते हैं। पुरातत्व विभाग ने कुछ दिन पूर्व ही इस मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया है। पुरातत्व विभाग के सहायक संरक्षक अधिकारी प्रशांत डोगरा ने बताया कि जल्द ही इस मंदिर की मरम्मत कर दी जाएगी।