Edited By Jyoti M, Updated: 02 Nov, 2024 04:13 PM
2 से 9 नवम्बर तक चलने वाले पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप को लेकर पुलिस विभाग ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। डी.एस.पी. बैजनाथ अनिल शर्मा ने बताया कि आगामी आदेशों तक सभी वॉल्वो बस मेला ग्राऊड या टी फैक्टरी के पास पार्क की जाएंगी।
पपरोला (बिलिंग) (स.ह.): 2 से 9 नवम्बर तक चलने वाले पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप को लेकर पुलिस विभाग ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। डी.एस.पी. बैजनाथ अनिल शर्मा ने बताया कि आगामी आदेशों तक सभी वॉल्वो बस मेला ग्राऊड या टी फैक्टरी के पास पार्क की जाएंगी। हिमालय पिज्जा लैंडिंग साइट से लेकर क्योरी टूरिज्म पार्किंग तक रोड बन्द रहेगा।
लम्बाहार चौक से लेकर पुलिस स्टेशन की तरफ रोड वन वे रहेगा। चौगान चौक से लेकर गांधी चौक होते हुए बीड़ की तरफ रोड वन वे रहेगा। लैंडिंग चौक से हिमालयन पिज्जा तथा लम्बाहार चौक से फोरैस्ट रैस्ट हाऊस, बीड़ चौक होते हुए वापस लैंडिंग चौक तक पूरी तरह से नो पार्किंग जोन रहेगा।
इस दौरान पूरी ट्रैफिक व्यवस्था पर ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी तथा यदि कोई भी व्यक्ति अपने वाहन को सड़क के किनारे पार्क करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here