Kangra: बीड़ी की तलब में आरोपी ने दराटी से ली युवक की जान, ड्रग्स का है आदी

Edited By Rahul Singh, Updated: 26 Aug, 2024 12:40 PM

kangra accused kills young man with axe for smoking bidi

बड़ोह में शुक्रवार रात ठंडा पानी में ढाबे में सो रहे युवक को मौत के घाट उतारने का मुख्य आरोपी रविवार को पुलिस ने टांडा मैडीकल कालेज से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। जानकारी के अनुसार हत्या आरोपी रोहित...

नगरोटा बगवां, (बिशन): बड़ोह में शुक्रवार रात ठंडा पानी में ढाबे में सो रहे युवक को मौत के घाट उतारने का मुख्य आरोपी रविवार को पुलिस ने टांडा मैडीकल कालेज से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। जानकारी के अनुसार हत्या आरोपी रोहित कुमार का घर घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर स्थित है तथा शुक्रवार करीब साढ़े 7 बजे अपने दोस्त के साथ जहां वारदात हुई, उस ढाबे पर गया था और फिर घर लौट गया। रात करीब साढ़े 11 बजे उसे बीड़ी की तलब लगी और बीड़ी न होने पर वह घर से उठकर दुकान पर बीड़ी लेने चला गया और दुकान के बाहर शैड में सोए अभिषेक व विजय कुमार से बीड़ी का बंडल मांगने लगा।

जिस पर विजय ने उसे मना कर दिया कि अब इतनी रात को बीड़ी का बंडल नहीं मिलेगा। जिस पर दोनों में काफी देर बहस होती रही। बीड़ी न मिलने पर रोहित गुस्से में आ गया और साथ पड़ी उन्हीं की दराटी से विजय पर वार कर उसे जख्मी कर दिया। इतने में साथ सोए अभिषेक की नींद खुली तो उसने कहा कि यह क्या कर रहे हो, तब रोहित ने दराटी से अभिषेक की गर्दन पर भी वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ड्रग्स का आदी है आरोपी, कबूला गुनाह

डी.एस.पी. कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि रोहित ड्रग्स का आदी बताया जा रहा है, जबकि विजय ने शराब पी रखी थी और अभिषेक किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करता था। उन्होंने बताया कि पुलिस की शक की सुई पिछले कल उसी समय रोहित पर घूम गई थी, जब उसने अपने घर पर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। तब पुलिस ने अपनी निगरानी में उसे उपचार के लिए टांडा में भर्ती करवाया था। डी. एस. पी. ने बताया कि रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिलते ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके थाना नगरोटा बगवां ले आई है, जिसे सोमवार को पुलिस रिमांड के लिए कांगड़ा न्यायालय में केसरी पेश किया जाएगा, ताकि हत्या से जुड़े तथ्य जुटाए जा सकें।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!