Edited By Jyoti M, Updated: 23 Nov, 2024 10:11 AM
मैकलोडगंज, जो कि हिमाचल प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल है, में देर शाम एक दुकान में अचानक आग लग गई। यह घटना डोलमा चौक पर स्थित एक हस्तशिल्प सामग्री की दुकान में घटी, जो तिब्बती मूल के व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही थी।
हिमाचल डेस्क। मैकलोडगंज, जो कि हिमाचल प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल है, में देर शाम एक दुकान में अचानक आग लग गई। यह घटना डोलमा चौक पर स्थित एक हस्तशिल्प सामग्री की दुकान में घटी, जो तिब्बती मूल के व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही थी। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
आग लगने के बाद, स्थानीय लोगों ने तुरंत अपनी ओर से आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को सूचना दी। धर्मशाला से दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझाने से पास की अन्य दुकानों और मकानों को आग की चपेट में आने से बचाया जा सका।
घटनास्थल पर पहुंचने वाले थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग की चपेट में आने से दुकान में रखी हस्तशिल्प सामग्री और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए। अनुमान के मुताबिक इस हादसे में करीब पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here