Edited By Vijay, Updated: 20 May, 2025 04:49 PM

हिमाचल आऊटसोर्स महासंघ के अध्यक्ष और महासचिव पद पर नियुक्तियां कर दी गई हैं। इसके तहत सर्वसम्मति से कमल चौहान को प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है....
शिमला (राक्टा): हिमाचल आऊटसोर्स महासंघ के अध्यक्ष और महासचिव पद पर नियुक्तियां कर दी गई हैं। इसके तहत सर्वसम्मति से कमल चौहान को प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है, जबकि धर्मेंद्र शर्मा को महासचिव नियुक्त किया गया है। महासंघ की पूर्व कार्यकारिणी द्वारा हाल ही में सामूहिक रूप से इस्तीफा देने के बाद नए सिरे से दोनों पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। इसी कड़ी में महासंघ की मंगलवार को वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में अध्यक्ष और महासचिव के साथ ही कार्यकारिणी के अन्यों पदों को लेकर भी चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि शेष कार्यकारिणी का विस्तार जल्द कर दिया जाएगा। बैठक में आऊटसोर्स कर्मचारियों की लंबित मांगों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
प्रदेश कार्यकारिणी के गठन उपरांत सीएम से मिलेगा महासंघ
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कमल चौहान ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलेगा और उन्हें आऊटसोर्स कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के संदर्भ में एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि महासंघ आऊटसोर्स कर्मचारियों के हितों की आवाज बुलंद करेगा और सभी को साथ लेकर आगे बढ़ा जाएगा। संगठन की आगामी बैठक जल्द आयोजित की जाएगी, जिसमें कार्यकारिणी के विस्तार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। साथ ही महासंघ की आगामी रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।
स्थायी नीति प्रमुख मांग
कमल चौहान ने कहा कि महासंघ की मुख्य मांग में आऊटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थायी नीति लागू करना है। पूर्व में भी यह मांग उठाई जाती रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में आऊटसोर्स कर्मियों के वेतन में बढ़ौतरी की घोषणा की थी, लेकिन इस बारे अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हुई, ऐसे में इस मामले को सीएम के समक्ष प्राथमिकता से उठाया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here