Edited By Jyoti M, Updated: 17 May, 2025 02:46 PM

सिरमौर जिले के नाहन स्थित पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कल्पना देवी ने घोषित हुए बारहवीं कक्षा के आर्ट्स संकाय के परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे हिमाचल प्रदेश में बोर्ड की मेरिट लिस्ट में सातवां स्थान...
हिमाचल डेस्क। सिरमौर जिले के नाहन स्थित पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कल्पना देवी ने घोषित हुए बारहवीं कक्षा के आर्ट्स संकाय के परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे हिमाचल प्रदेश में बोर्ड की मेरिट लिस्ट में सातवां स्थान प्राप्त किया है। अपनी इस शानदार उपलब्धि से कल्पना ने न केवल अपने स्कूल बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
कौलांवालाभूड़ पंचायत के छोटे से गांव धमेरी की रहने वाली कल्पना ने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कुल 500 अंकों में से 475 अंक प्राप्त किए हैं, जो कि 95.50% है। यह परिणाम दर्शाता है कि कल्पना ने अपनी पढ़ाई के प्रति कितनी गंभीरता दिखाई है।
अगर उनके विषयवार प्रदर्शन की बात करें, तो कल्पना ने सभी विषयों में बेहतरीन अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने अंग्रेजी में 84 अंक, इतिहास में सर्वाधिक 99 अंक, पॉलिटिकल साइंस में 96 अंक, हिंदी में 98 अंक और शारीरिक शिक्षा में भी 98 अंक हासिल किए हैं। यह स्पष्ट है कि कल्पना ने अपनी पढ़ाई को समग्र रूप से महत्व दिया और हर विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कल्पना की इस सफलता से उनके स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. आशिमा राघव ने छात्रा की इस मेहनत और समर्पण की भरपूर सराहना की है। उन्होंने कल्पना के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि कल्पना अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं।
कल्पना की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता, सतपाल और सरोटा देवी, गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने अपनी बेटी की सफलता पर अपार खुशी व्यक्त की है और उसे भविष्य में भी इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।