Edited By Kuldeep, Updated: 13 Nov, 2024 07:04 PM
हिमाचल प्रदेश सरकार विकास की तरफ अग्रसर है तथा नए-नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन नक्की में तीन करोड़ की लागत से निर्मित विश्रामगृह का लोकार्पण करने उपरांत कही।
ज्वाली (ललित): हिमाचल प्रदेश सरकार विकास की तरफ अग्रसर है तथा नए-नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन नक्की में तीन करोड़ की लागत से निर्मित विश्रामगृह का लोकार्पण करने उपरांत कही। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में कर्मियों को ओवरटाइम का 100 करोड़ रुपए जल्द दिया जाएगा। डीजल की 250 बसें व इलैक्ट्रिक बसें खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि को-आप्रेटिव सोसायटीज को कम्प्यूटराइज्ड किया जा रहा है तथा इनको ऑनलाइन किया जाएगा जिससे सारी दिक्कतें दूर हो जाएंगी।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार ने चुनावों से पहले 10 गारंटियां दी थी, जिनमें से 5 गारंटियों को पूरा कर लिया गया है तथा चरणबद्ध तरीके से अन्य गारंटियों को भी पूरा किया जाएगा। अब जनता की समस्याओं को घर-द्वार सुनकर उनका हल किया जा रहा है। जनता कांग्रेस कार्यकाल से खुश है। इससे पहले उनका ज्वाली में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि अगर मुझे मेरी पेमैंट एक सप्ताह में न दी गई तो विभाग के कार्यालय में धरने पर बैठ जाऊंगा।