Edited By Kuldeep, Updated: 17 Dec, 2025 10:14 PM

20 दिसम्बर को एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र सपड़ी में सीमा सशस्त्र बल का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा।
ज्वालामुखी (नितेश/कौशिक): 20 दिसम्बर को एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र सपड़ी में सीमा सशस्त्र बल का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होने के मद्देनजर ज्वालामुखी और आसपास के क्षेत्रों में यातायात के लिए विशेष प्रतिबंध लगाए गए हैं। पुलिस ज्वालामुखी थाना प्रभारी संदीप पटियाल ने बताया कि 20 दिसम्बर को प्रातः 11.15 बजे से लेकर मुख्य अतिथि के समारोह स्थल पर पहुंचने तक तथा दोपहर 2.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति और मुख्य अतिथि के प्रस्थान तक विभिन्न मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।
व्यवस्था समझें
इस दौरान देहरा से ज्वालामुखी की ओर आने वाले वाहन क्षेत्र कथोग में रोके जाएंगे। नादौन से ज्वालामुखी, कांगड़ा एवं देहरा की ओर जाने वाले वाहनों को गंजु-दा-बाग (बाईपास) पर रोका जाएगा। कांगड़ा एवं रानीताल की ओर से ज्वालामुखी, नादौन आदि की ओर आने वाले वाहन सपड़ी बाईपास पर प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं ज्वालामुखी से खोला, सपड़ी, खुंडियां, रानीताल की ओर जाने वाले वाहनों को खिड़की पुल पर पुलिस द्वारा रोका जाएगा। आपातकालीन अथवा मैडीकल एमरजैंसी की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग किया जा सकता है। नादौन से कांगड़ा या देहरा जाने वाले वाहन भड़ोली चौक-बलारड़ू-रैटा-धवाला मार्ग से जा सकेंगे।
इसी प्रकार कांगड़ा या देहरा से ज्वालामुखी, नादौन व हमीरपुर की ओर जाने वाले वाहन धवाला-रैटा-बलारड़ू-भड़ोली चौक मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं। ज्वालामुखी से कांगड़ा या देहरा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए सिहोरपाई-बलारड़ू-धवाला मार्ग निर्धारित किया गया है, जबकि खुंडियां से ज्वालामुखी आने वाले वाहन टिहरी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।