Edited By kirti, Updated: 16 Jul, 2019 04:30 PM

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में कुमारहट्टी-नाहन हाईवे के किनारे बने सेहज ढाबा और गैस्ट हाऊस की बिल्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि अब सरकार इस मामले में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए राशी देगी। बताया जा रहा है कि सोमवार को मृतक...
सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में कुमारहट्टी-नाहन हाईवे के किनारे बने सेहज ढाबा और गैस्ट हाऊस की बिल्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि अब सरकार इस मामले में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए राशी देगी। बताया जा रहा है कि सोमवार को मृतक के परिजन को 20-20 हजार, गंभीर घायलों को 10-10 हजार और 5-5 हजार रुपए प्रशासन ने फौरी राहत राशि जारी की है।
वहीं जयराम ठाकुर के आदेशों के बाद डीसी सोलन केसी चमन ने इस मामले को लेकर जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। हादसे की जांच का जिम्मा एसडीएम सोलन को सौंपा है। एसडीएम सोलन मामले की जांच कर 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। बता दें कि आज मौके पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने मामले की न्यायिक जांच करवाने के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि ये बिल्डिंग नियमों को ताक पर रख कर बनाई गई थी अगर जांच में ये बात सामने आई तो निश्चित तौर पर इसके मालिक पर कार्रवाई की जाएगी।