Edited By Vijay, Updated: 20 Aug, 2023 07:33 PM

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल को एसडीआरएफ के तहत 200 करोड़ रुपए की एक और किस्त जारी कर दी गई है जोकि सोमवार को हिमाचल के खाते में पहुंच जाएगी।
शिमला (संतोष): भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल को एसडीआरएफ के तहत 200 करोड़ रुपए की एक और किस्त जारी कर दी गई है जोकि सोमवार को हिमाचल के खाते में पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि शनिवार को उनकी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक भी हुई है और उसमें हिमाचल को एसडीआरएफ के तहत 200 करोड़ रुपए की एक और किस्त जारी कर दी गई है। यह बात उन्होंने हिमाचल दौरे के दौरान समरहिल स्थित शिव बावड़ी मंदिर के हादसा स्थल का मुआयना करने के दौरान कही। उन्होंने प्रदेश में आई प्राकृतिक त्रासदी में दिवंगत लोगों के परिजनों के साथ भी मुलाकात की। उन्होंने समरहिल व शिमला के अलावा बिलासपुर में स्थानीय प्रशासन के साथ राहत, बचाव एवं पुनर्वास कार्यों पर चर्चा की। उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल भी थे।

रिलीफ मैनुअल फंड में नहीं आने दी जाएगी कमी
जेपी नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रिलीफ मैनुअल के फंड के बारे में भी उनसे चर्चा की है और इस फंड में भी वह किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। वह बार-बार एक ही चीज कह रहे हैं कि आप हमें समस्या बताएं काम हम करेंगे, आप मदद मांगों केंद्र देगा, आप पैसा मांगों केंद्र देगा। हिमाचल प्रदेश में राज्य आपदा को लेकर टीम आई थी जोकि अपनी रिपोर्ट केंद्र ले गई है और हिमाचल प्रदेश के प्रशासन ने भी हमें कई सुझाव दिए हैं, जिस पर हम कार्य करेंगे।
622 करोड़ का आया है एसडीआरएफ के तहत फंड
जेपी नड्डा ने कहा कि अभी तक प्रदेश को एसडीआरएफ के तहत 622 करोड़ रुपए का फंड आया है। पी.एम. ग्राम सड़क योजना के तहत प्रदेश को लगभग 2700 करोड़ प्राप्त हुए हैं। नैशनल हाईवे के साथ-साथ स्टेट हाईवे को भी दुरुस्त करने के लिए भी केंद्र सरकार सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। एसडीआरएफ की 20 टीमें, आईटीबीपी की दो टीमें, 3 हैलीकॉप्टर फोर्स हिमाचल के राहत कार्य में सहयोग दे रहे हैं। हैलीकॉप्टर के माध्यम से लगभग 1000 से ज्यादा लोगों का जीवन बचाया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here