खुशी है अभी खत्म नहीं हुआ कुश्तियों का मौसम : पद्मश्री विजय चोपड़ा

Edited By Vijay, Updated: 05 Jun, 2018 11:51 PM

joy is not the end of the wrestling season padmashree vijay chopra

गंगथ में विराजमान सिद्धपीठ बाबा क्यालू महाराज के प्रांगण में छिंज महादंगल के अंतिम दिन बतौर मुख्यातिथि पधारे पद्मश्री विजय चोपड़ा जी ने कुश्तियों का आनंद लिया।

गंगथ: गंगथ में विराजमान सिद्धपीठ बाबा क्यालू महाराज के प्रांगण में छिंज महादंगल के अंतिम दिन बतौर मुख्यातिथि पधारे पद्मश्री विजय चोपड़ा जी ने कुश्तियों का आनंद लिया। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे याद आता है कि मैं पाकिस्तान में वर्ष 1945 में कुश्तियां देखने गया था और उसके बाद आज यहां पर कुश्तियां देखने आया हूं। गंगथ के इस छोटे से कस्बे में इतना बड़ा महादंगल देखकर बहुत अच्छा लगा कि हिमाचल के लोगों में कुश्तियों के प्रति कितनी जिज्ञासा है। उन्होंने कहा कि अब ऐसे लगता था कि कुश्तियों का मौसम खत्म हो गया है लेकिन यहां सुबह से आए लोगों का उस्ताह देखकर ऐसा लग रहा है कि यह मौसम खत्म नहीं हुआ है।
PunjabKesari

गंगथ कुश्ती कमेटी की सराहना की
उन्होंने इस मौके पर गंगथ कुश्ती कमेटी की प्रशंसा की। इसके बाद उन्होंने क्यालु महाराज मंदिर में माथा टेका और उसके बाद महादंगल की कमेटी ने उन्हें सम्मानित भी किया। इस दौरान कर्ण सिंह पठानिया, उर्फू माल्टू ने 1.50 लाख रुपए की हाजिरी भी लगाई। इसके साथ-साथ कांग्रेस प्रत्याशी कमल किशोर, डी.सी. ऊना राकेश प्रजापति, ठाकुर जर्म सिंह, मिंटू शर्मा, मियां काहन सिंह, बनवारी, विक्रम पठानिया, सहदेव भड़वाल, प्रधान हंसराज, चेयरमैन भुवनेश शर्मा, कमेटी सदस्य सुभाष सेठी, राजेश भल्ला, सुशील गुप्ता व करतार कपूर सहित कई गण्यमान्य लोगों ने शिरकत की।
PunjabKesari

जस्सा पट्टी ने जीती ट्रैक्टर वाली बड़ी झंडी
महादंगल के अंतिम दिन एक से बढ़कर एक पहलवानों ने हिस्सा लिया, जिसमें विदेश जोर्जिया और ईरान के पहलवान, विश्व विजेता पहलवान एहमद मिर्जा, अली, शेखाफतो, फरजाद तेहरमानी के साथ नेपाल के देव थापा, भारत में जस्सा पट्टी व हितेश खली मौजूद रहे। इस रोमांचक महादंगल में एक से बढ़कर एक कुश्तियां हुईं मगर सब से रोचक और रोमांचक कुश्ती देव थापा नेपाली पहलवान की रही, जिसने बढिय़ा कलाकारी का प्रदर्शन करते हुए लगातार 4 पहलवानों को बुरी तरह पटखनी देकर हरा दिया। अंत में बड़ी झंडी की कुश्ती में जस्सा पट्टी ने हितेश खली को पटखनी देकर ट्रैक्टर की बड़ी झंडी जीत ली जबकि विश्व चैम्पियन ईरान के एहमद मिर्जा की कुश्ती बराबरी पर रही।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!