Edited By Vijay, Updated: 03 Feb, 2023 04:24 PM

ऊना-बंगाणा रोड पर ठंडी खुई के समीप उतराई में एक पिकअप जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में 4 लोग घायल हुए हैं, जिनको सिविल अस्पताल बंगाणा ले जाया गया, जहां से एक बच्चे को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है।
बंगाणा (शर्मा): ऊना-बंगाणा रोड पर ठंडी खुई के समीप उतराई में एक पिकअप जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में 4 लोग घायल हुए हैं, जिनको सिविल अस्पताल बंगाणा ले जाया गया, जहां से एक बच्चे को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है। यह दुर्घटना शुक्रवार को साढ़े 12 बजे के करीब घटित हुई। उक्त पिकअप जीप में कबाड़ लदा हुआ था, वहीं जीप में एक दर्जन के करीब लोग सवार थे। बंगाणा पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहतलाई से पिकअप में सवार ये लोग पटियाला के सामाना मंडी के लिए जा रहे थे कि बंगाणा के ठंडी खुई में अचानक पिकअप जीप का पिछला टायर फट गया और अनियंत्रित होने से पहाड़ी से टकराकर पलट गई। पिकअप जीप में एक दर्जन के करीब लोग सवार थे। गनीमत यह रही कि पिकअप में पीछे बैठे लोग गाड़ी के नीचे दबने से बाल-बाल बच गए। जिस समय हादसा हुआ तो वहां से आईटीआई के कुछ स्टूडैंट्स पैदल जा रहे थे, जिन्होंने गाड़ी के अंदर बैठे लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद पिकअप को वहां एकत्रित लोगों ने सीधा किया।
फिलहाल उक्त दुर्घटना के घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस थाना प्रभारी बाबू राम ने बताया कि ठंडी खुई के समीप एक पिकअप जीप पलट गई। चालक के अनुसार अचानक टायर फटने से दुर्घटना पेश आई। पुलिस ने पिकअप के चालक जीत राम के बयान दर्ज किए हैं। इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here