Edited By Kuldeep, Updated: 16 Dec, 2025 10:20 PM

पुलिस थाना लम्बागांव के अंतर्गत रिट्ट गांव में एक 38 वर्षीय व्यक्ति द्वारा गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार रिट्ट गांव का सुनील कटोच पुत्र दिलवाग कटोच शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी है।
जयसिंहपुर (संदीप): पुलिस थाना लम्बागांव के अंतर्गत रिट्ट गांव में एक 38 वर्षीय व्यक्ति द्वारा गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार रिट्ट गांव का सुनील कटोच पुत्र दिलवाग कटोच शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी है। सुनील की पत्नी व बेटा किराए पर घर लेकर सुनील से अलग रहते थे, जबकि सुनील अपने माता-पिता के साथ रिट्ट में ही रहता था। मंगलवार को जब दिलवाग कटोच चलते हुए पड़ोसी की पशुशाला की और गया तो यह देख कर दंग रह गया कि उसका बेटा सुनील पशुशाला के बरामदे में रस्सी के सहारे लटका हुआ था।
दिलवाग सिंह के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे व सुनील को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सुनील की आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहे हैं इसका खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पंचायत प्रधान की सूचना पर लम्बागांव पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी लम्बागांव कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।